Surya grahan 2023: साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगा था. वहीं साल 2023 का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर 2023 को शनिवार के दिन लगेगा. जानिए क्या ये भारत में दिखाई देगा, या नहीं..
Trending Photos
Surya grahan 2023: साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगा था. वहीं साल 2023 का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर 2023 को शनिवार के दिन लगेगा. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रहण का काफी महत्वपूर्ण होता है. तो आइये जानते हैं, इस साल सूर्य ग्रहण कब लगेगा, कितनी देर रहेगा और सूतक काल और प्रभाव कैसा रहेगा?
कब लगेगा सूर्य ग्रहण?
ज्योतिष गणना के मुताबिक साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर को रात 8 बजकर 34 मिनट से शुरू होगा, और रात 2 बजकर 25 मिनट पर खत्म होगा. इस दिन आश्विन मास की अमावस्या तिथि पड़ रही है, जिस वजह से शनि अमावस्या व्रत भी रखा जाएगा.
क्या भारत में दिखाई देगा?
बता दें कि साल का आखिरी सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. जिस कारण भारतीय भूभाग में सूतक काल नहीं माना जाएगा. इस ग्रहण को एंटीगुआ, चिली, ब्राजील, कनाड़ा, अमेरिका, कोलंबिया आदि देशों में देखा जा सकेगा.
किन राशियों पर पड़ेगा असर?
ज्योति शास्त्र में बताया गया है कि सूर्य ग्रहण दर्शनीय ना हो तब भी इसका असर राशियों पर पड़ता है. इस दौरान कुछ राशियों को सर्वाधिक सतर्क रहने की जरुरत है. जिसमें मेष, कर्क, तुला और मकर राशि है.
ग्रहण के समय क्या करें और क्या ना करें?
- जब ग्रहण का सूतक काल चल रहा हो तब किसी मंदिर में प्रवेश नहीं करना चाहिए.
- ग्रहण के समय भगवान की मूर्ति को भी नहीं छूना चाहिए.
- ग्रहण के समय बाल या नाखून भी नहीं कटवाना चाहिए.
- गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के समय घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ज़ी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.)