drug seize in ujjain: उज्जैन में पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने 5 तस्करों के पास 133.36 ग्राम स्मैक पाउडर जब्त किया है.
Trending Photos
राहुल सिंह राठौड़/उज्जैन: राज्य शासन के निर्देशन में क्राइम ब्रांच व पुलिस प्रशासन नशा खोरों व अवैध रूप से नशे की तस्करी करने वाले तस्करों के खिलाफ लगातारा कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर एसएसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया और बताया कि शहर के तीन थाना क्षेत्रों से 5 आरोपियों को पकड़ा है. जिसमें एक महिला, 1 नाबालिका बच्ची व 3 पुरुष शामिल हैं. आरोपियो के पास से कुल 133.36 ग्राम स्मैक पाउडर मिला है. जिसकी कीमत अनुमानित 8 लाख 46 हजार 580 रुपए है.
फिलहाल आरोपियो की सोशल मीडिया एक्टिविटी सहित पूर्व के आपराधिक रिकॉर्ड व अन्य तलाश किए जा रहे हैं. साथ ही इनके गिरोह के बारे में पता करने में पुलिस व क्राइम ब्रांच जुटी है. प्राथमिक जानकारी में मंदसौर में चैन मिली है.
जानिए कौन है तस्कर!
पुलिस ने आरोपी महिला व नाबालिका को थाना निलगंगा क्षेत्र में पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास सांवराखेड़ी स्मैक के टोकन बेचने की फिराक में सूचना पर पकड़ा. जिनका नाम फरीदा पति अब्दुल रशीद उम्र 50 वर्ष निवासी दुर्गा कॉलोनी है. साथ ही एक 16 वर्षीय नाबालिका युवती है. जिनके पास से कुल 60 ग्राम स्मैक 6लाख कीमत की पकड़ाई. इसी प्रकार थाना जीवजिगंज क्षेत्र में पुलिस ने वाल्मीकि धाम समीप कब्रिस्तान के पास एक व्यक्ति को दबोचा, जिसका नाम जफर पिता असलम अली उम्र 32वर्ष निवासी हांथी का टेकरा जफर के पास से 24.50 ग्राम स्मैक कीमत 1 लाख जप्त की वहिं चिमनगंज थाना क्षेत्र में अब्दुल रफीक उर्फ बुची पिता बाबु खान आगर मार्ग निवासी और दूसरा चेतन पिता दिनेश सांखला निवासी नागरश्री उर्दुपुरा पिपलिनाका को कानीपुरा पुलिया के पास दबोचा. आरोपियो के पास से 48.86 ग्राम स्मैक कीमत 1,46,580 आंकी गई है, सभी आरोपियों के विरुद्ध NDPS के तहत कार्रवाई हुई है.
सराहनीय भूमिका
इस बड़े खुलासे में क्राइम ब्रांच की टीम में आईपीएस विनोद कुमार मीणा, उप निरीक्षक प्रतीक यादव, प्रधान आरक्षक कुलदीप भारद्वाज, कृपाशंकर, रानी कौशिक, ममता पाटीदार, राजपाल सिंह वहिं आरक्षक कपिल राठौर, बलराम गुर्जर, अंकित चौहान, अनीस मंसूरी, जितेंद्र पाटीदार सहित सैनिक सुनील ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
ये भी पढ़ेंः कैदी को प्रताड़ित न करने की कीमत 20 हजार रुपये! रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ जेलर