छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव में किसको कितने प्रतिशत मिला वोट, किसके खाते में कितनी सीटें; देखिए आंकड़े
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2648147

छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव में किसको कितने प्रतिशत मिला वोट, किसके खाते में कितनी सीटें; देखिए आंकड़े

Chhattisgarh Election Commission: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की है. निकाय चुनाव में किस पार्टी को कितना वोट मिला है, इसका आकड़ा निर्वाचन आयोग ने जारी कर दिया है. आइए जानते हैं किसको कितने प्रतिशत मिले वोट और किसको कितनी सीट पर मिली जीत? 

छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव में किसको कितने प्रतिशत मिला वोट, किसके खाते में कितनी सीटें; देखिए आंकड़े

Chhattisgarh Nagar Nikay Chunav BJP Congress Vote Percentage: छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव के नतीजे बीते शनिवार को आए. नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है. वोट काउंटिंग की शुरुआत से ही भाजपा ने अपनी बढ़त बना ली. वहीं, कांग्रेस पिछड़ती गई. नतीजा यह हुआ है कि नगर निगम के सभी 10 सीटों पर भाजपा एकतरफा चुनाव जीत गई. वहीं, नगर निगम में कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई. किस पार्टी को कितना प्रतिशत वोट मिले हैं. इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने वोट प्रतिशत जारी कर दिया है.

किसे किनता प्रतिशत मिला वोट

दरअसल, नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है. राज्य निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों के वोट प्रतिशत शेयर जारी कर दिए हैं. जारी आकड़ों के मुताबिक, महापौर और अध्यक्ष पद के लिए भाजपा को 56.04 प्रतिशत वोट मिले, तो कांग्रेस को 31.25 प्रतिशत वोट मिले. वहीं, पार्षद पद के लिए भाजपा को 46.62  और कांग्रेस को 33.58 प्रतिशत वोट मिला. 

किसे किनती सीट?

नगर निगम

छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव के परिणाम शनिवार को आ गए. राज्य के 10 नगर निगम में चुनाव हुए थे. इन सभी 10 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. वहीं, नगर निगम में कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई. 

नगर पालिका

राज्य की 49 नगर पालिकाओं में हुए चुनाव में बीजेपी के खाते में 35 सीटें गई हैं. वहीं, कांग्रेस 8 पर ही सिमट कर रह गई. इसके अलावा AAP ने बिलासपुर की बोधरी नगर पालिका में जीत दर्ज की. निकाय चुनाव में AAP की यह पहली जीत है. नगर पालिका चुनाव में  पांच पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. 

नगर पंचायत

वहीं, 114 नगर पंचायतों में भी बीजेपी ने सबसे अधिक सीटों पर जीत दर्ज की है. 114 नगर पंचायतों में भाजपा के 81 प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. वहीं, कांग्रेस के खाते में 22 सीटें गई हैं. इसके अलावा बसपा ने भी एक सीट पर दर्ज की है. नगर पंचायत चुनाव में  दस निर्दलीय प्रत्याशी भी विजयी हुए हैं. 

रायपुर बीजेपी महापौर प्रत्याशी ने रचा इतिहास

रायपुर नगर निकाय से भाजपा की महापौर प्रत्याशी मिनल चौबे ने इतिहास रच दिया है. मीनल चौबे 1 लाख 53 हजार 290 वोटों से विजयी हुई हैं. मीनल चौबे ने अपने जीत को लेकर कहा कि यह हमारे सुशासन की जीत है. सभी ने बहुत मेहनत की है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का काम लोगों को पसंद आया है इसलिए हम इतने बहुमत से जीते हैं.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news