MP News: एमपी के कोलारस में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के बाद उसके पिता को जेल भेज दिया गया. वीडियो में धमकी भरे कमेंट थे.
Trending Photos
Shivpuri News: मध्य प्रदेश के कोलारस में एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक वीडियो बनाया जिसमें उसने जातिसूचक और आपत्तिजनक टिप्पणी की. उसने अपने पिता के मोबाइल से यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. जब पुलिस से शिकायत की गई तो पुलिस ने युवक के पिता को ही जेल भेज दिया. इतना ही नहीं शिकायत के बाद युवक ने एक और विवादित वीडियो पोस्ट कर विरोध करने वालों को धमकाया.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में डुबकी लगाना पत्नी को पड़ा महंगा! पति ने लगाई तलाक की अर्जी, ये है पूरा मामला
बेटे की गलती का खामियाजा पिता को!
दरअसल, कोलारस में बेटे अनुज भदौरिया ने सोशल मीडिया पर विवादित वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें महिलाओं के खिलाफ जातिवादी टिप्पणी और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था. इसकी शिकायत भीम आर्मी और बहुजन समाज के कार्यकर्ताओं ने की थी. इसके बाद अनुज ने अपने पिता देवेंद्र भदौरिया के मोबाइल से एक और वीडियो पोस्ट कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने देवेंद्र भदौरिया को गिरफ्तार कर शांति भंग करने की धाराओं में मामला दर्ज कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस अब अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: CM मोहन ने दी एक और सौगात! अब बाबा महाकाल के दर्शन होंगे आसान, नए पुल का लोकार्पण
भीम आर्मी और बहुजन समाज कार्यकर्ताओं ने की शिकायत
बता दें कि बेटे अनुज भदौरिया ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर एक वीडियो बनाया था, जिसमें अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया गया था. इस वीडियो में कोलारस में रेड लाइट एरिया खोलने जैसी अवैध बातें कही गई थीं, साथ ही महिलाओं और लड़कियों को लेकर जातिवादी और अपमानजनक टिप्पणियां भी की गई थीं. इस वीडियो के बाद मनिपुरा के वार्ड 11 के रहवासियों ने भीम आर्मी और बहुजन समाज के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर थाना प्रभारी से शिकायत की थी. शिकायत के बाद अनुज ने अपने पिता के मोबाइल से एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसमें "दब गया जो ठाकुर, कौन कहेगा रे!" जैसी धमकियां दी गईं, जिससे इलाके में तनाव फैल गया.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!