mp news-ग्वालियर में एक और किडनैपिंग से शहर में सनसनी मच गई थी, लेकिन जांच में यह पूरी कहानी झूठी निकली. छात्र ने मां की डांट से नाराज होकर खुद ही अपहरण की झूठी कहानी रची थी.
Trending Photos
madhya pradesh news-ग्वालियर में स्कूल के छात्र ने पढ़ाई के दबाव से बचने के लिए खुद के अपहरण की झूठी कहानी रच डाली. छात्र की मां ने जब उसे पढ़ाई के लिए डांटा तो वह कोचिंग जाने का बहाना बनाकर घर से निकल गया और साइकिल चलाते हुए मुरैना पहुंच गया. दरअसल, छात्र ने पुलिस को बताया कि कार सवार बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया था.
लेकिन जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो सच्चाई सामने आ गई, सीसीटीवी फुटेज में छात्र खुद ही साइकिल से मुरैना जाता हुआ दिखाई दिया.
खुद ही रची झूठी साजिश
पूरी घटना ग्वालियर के बहोड़पुर के सिंधिया नगर की है, यहां रहने वाला कुणाल राजपूत अपनी मां की डांट से नाराज होकर घर से कोचिंग जाने का कहकर निकला था. लेकिन वह कोचिंग नहीं पहुंचा, जब काफी समय तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने कोचिंग में फोन किया. पता चला कि वह कोचिंग तो पहुंची ही नहीं है, इसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी.
टोल पर मिला छात्र
कुछ देर के बाद मुरैना टोल प्लाजा से फोन आया, पुलिस को सूचना दी की छात्र टोल प्लाजा के पास मिला है. सूचना पर बहोड़ापुर पुलिस की टीम मुरैना पहुंची, वहां कुणाल ने पुलिस को झूठी कहानी सुनाई. उसने बताया कि विनय नगर स्थित कोचिंग जाते समय कार सवार बदमाशों ने उसका मुंह दबाकर अपहरण कर लिया. टोल प्लाजा पर पुलिस की चेकिंग देखकर बदमाश उसे वहीं छोड़कर भाग गए.
पुलिस ने चेक किया सीसीटीवी
शुरुआत में पुलिस को छात्र की कहानी पर यकीन नहीं हुआ, फिर उसके बयान पर भी पुलिस को शक हुआ. पुलिस टीम कुणाल को लेकर ग्वालियर लौट आई. इस दौरान पुलिस की दूसरी टीम सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुट गई. पुलिस ने कुणाल के घर से लेकर मुरैना तक के रास्ते में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी. जिसमें कुणाल अपनी साइकिल से मुरैना की ओर रहा है, कोई कार सवार बदमाश उसे किडनैप कर लेकर नहीं गए थे.
पुलिस ने दिखाया सीसीटीवी फुटेज
थाने में छात्र ने फिर से झूठी कहानी दोहराई लेकिन जब पुलिस ने उसे CCTV फुटेज दिखाया, तो उसके होश उड़ गए. फिर छात्र ने पुलिस को सारी सच्चाई बताई कि मां की डांट के चलते उसने कहानी बनाई. पुलिस ने कुणाल को समझाया कि पढ़ाई से भागना कोई हल नहीं है. उसे अपनी गलती का एहसास हुआ. पुलिस ने उसे उसके माता-पिता के हवाले कर दिया.
यह भी पढ़े-खंडवा में 'शमामा शेख' बनी साधना, हिंदू लड़के से शादी के लिए बदला धर्म, महादेव के सामने लिए सात फेरे
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!