मध्य प्रदेश के भोपाल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. जहां एक लड़के ने शादी के ऐन वक्त पर दुल्हन वालों से 10 लाख रुपये नगद और थार गाड़ी की डिमांड कर दी. यह डिमांड दूल्हा पक्ष द्वारा शादी के दिन ही किया गया.
Trending Photos
Bhopal News: मध्य प्रदेश के भोपाल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. जहां एक लड़के ने शादी के ऐन वक्त पर दुल्हन वालों से 10 लाख रुपये नगद और थार गाड़ी की डिमांड कर दी. यह डिमांड दूल्हा पक्ष द्वारा शादी के दिन ही किया गया. जिसे दुल्हन पक्ष के लोग नहीं पूरी कर पाए. दुल्हन पक्ष मैरिज गार्डन में बारातियों का इंतजार करता रहा. लेकिन डिमांड पूरी नहीं होने के चलते दूल्हे के घर वाले बारात नहीं लेकर गए.
जानिए पूरा मामला
यह पूरा मामला भोपाल का है, जहां राम भरोसे भिलाला की बेटी की शुक्रवार को शादी होनी थी. शादी के लिए लालघाटी स्थित स्वागत गार्डन बुक था. गार्डन सज चुका था. दुल्हन के घर वाले गार्डन में थे. बारात शाम 6 बजे जानी थी. दुल्हन पक्ष के लोग देर रात तक बारात का इंतजार करते रहें. लेकिन दहेज की डिमांड पूरी नहीं होने के चलते दूल्हे पक्ष के लोग बारात नहीं लेकर गए.
एफआईआर दर्ज
दुल्हन पक्ष के लोगों ने बताया कि लड़के वालों ने शादी वाले दिन उनसे दहेज में मोटी रकम सहित थार की डिमांड की. लेकिन लड़की पक्ष उनकी यह मांग पूरी करने में असमर्थ था. इस वजह से लड़के वाले बारात लेकर ही नहीं आए. दुल्हे के फैमिली ने बिना थार लिए शादी करने के मना कर दिया. इस मामले में पुलिस ने शनिवार को रात में ही एफआईआर दर्ज कर ली है. अब पूरे मामले की जांच की जा रही है.
दूल्हे का बाप है टीआई
दूल्हे राहुल के पिता गोपाल सिंह चौहान राजगढ़ में रेडियो शाखा में बतौर टीआई पदस्थ हैं. बारात राजगढ़ से भोपाल आनी थी. बारात आने से पहले अचानक दूल्हा राहुल चौहान ने कॉल किया और दुल्हन से थार कार और 10 लाख रुपये की डिमांड की. दुल्हन पक्ष ने तत्काल थार की व्यवस्था करने में असमर्थता जताई. इससे नाराज राहुल ने मांग पूरी नहीं होने पर शादी तोड़ने की धमकी दी. लड़की पक्ष मिन्नतें करता रहा. रिश्तेदारों समेत तमाम मेहमान आ चुके थे. लेकिन दूल्हा पक्ष ने बारात लाने से इंकार कर दिया.
ये भी पढ़ें- 'ऑनलाइन कैब फैला रहे लव जिहाद', BJP विधायक टी राजा ने बताया क्यों आ रही हिंदू राष्ट्र बनने में दिक्कत
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!