दिहाड़ी कर्मचारी पर मिली करोड़ों रुपये की संपत्ति, दिल्ली में चल रहा था बिजनेस
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2648386

दिहाड़ी कर्मचारी पर मिली करोड़ों रुपये की संपत्ति, दिल्ली में चल रहा था बिजनेस

MP News: आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) की टीम ने शनिवार को बिछिया नगर पालिका में पदस्थ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी (दिहाड़ी) शिवप्रसाद झारिया के घर पर छापा मारा. लगभग आठ घंटे तक चली कार्रवाई में यह सामने आया कि झारिया के पास तीन करोड़ पांच लाख रुपये की अनुपातहीन संपत्ति है. 

 दिहाड़ी कर्मचारी पर मिली करोड़ों रुपये की संपत्ति, दिल्ली में चल रहा था बिजनेस

Madhya Pradesh News: आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) की टीम ने शनिवार को बिछिया नगर पालिका में पदस्थ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी (दिहाड़ी) शिवप्रसाद झारिया के घर पर छापा मारा. लगभग आठ घंटे तक चली कार्रवाई में यह सामने आया कि झारिया के पास तीन करोड़ पांच लाख रुपये की अनुपातहीन संपत्ति है. 

ईओडब्ल्यू ने बताया कि झारिया की संपत्ति वैधानिक आय से 1200 प्रतिशत अधिक पाई गई है, जिसके बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है. बैंक खातों और अचल संपत्तियों की जांच अभी भी जारी है.

नई कंपनियों का डायरेक्टर है कर्मचारी
रिपोर्ट के अनुसार, झारिया की मासिक आय केवल 10 हजार रुपये थी, लेकिन इसके बावजूद वह शिवांशी ग्रीन साल्यूशन, शिवांशी इंडिया निधि और शिवांगी ट्रेवल्स जैसी कंपनियों का निदेशक है. इनमें से शिवांशी ग्रीन कंपनी प्रदेश भर में सोलर पैनल स्थापित करती है, जबकि शिवांशी इंडिया निधि बैंकिंग व्यवसाय करती है और शिवांगी ट्रेवल्स में चार इनोवा क्रिस्टा वाहन शामिल हैं. इन वाहनों की कुल कीमत 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इन कंपनियों के चार दफ्तर मंडला जिले में विभिन्न स्थानों पर स्थित हैं.

लग्जरी कार भी मिली
इसके अलावा, जांच दल को झारिया के पास घरेलू सामान, नकद राशि, और आभूषण सहित 32 लाख 85 हजार रुपये की संपत्ति भी मिली है. आवश्यक जांच में यह भी सामने आया कि आरोपित के पास 45 लाख रुपये कीमत का एक एमजी हेक्टर ग्लोस्टर वाहन है. इसके अलावा, उसके पास एक भवन और चार रहवासी प्लॉट हैं, जिनकी कीमत लगभग 50 लाख 57 हजार रुपये आंकी गई है. साथ ही 12 बीमा पॉलिसियों की कुल राशि 29 लाख 72 हजार रुपये और पांच लाख रुपये के दो फिक्स डिपॉजिट भी मिले हैं.

दिल्ली में चल रही है ट्रैवल्स कंपनी
झारिया की ट्रेवल्स कंपनी दिल्ली में चार इनोवा क्रिस्टा वाहनों का संचालन कर रही है, जिनकी कीमत कुल 1 करोड़ 5 लाख रुपये बताई गई है. इसके साथ ही उसकी कंपनी और नाम पर वाहनों की कुल कीमत 1 करोड़ 50 लाख 23 हजार 768 रुपये है. ईओडब्ल्यू की टीम इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है.

Trending news