महाकुंभ में डुबकी लगाना पत्नी को पड़ा महंगा! पति ने लगाई तलाक की अर्जी, ये है पूरा मामला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2648074

महाकुंभ में डुबकी लगाना पत्नी को पड़ा महंगा! पति ने लगाई तलाक की अर्जी, ये है पूरा मामला

MP News: भोपाल में एक बैंक अधिकारी पति ने पत्नी के महाकुंभ में जाने से नाराज होकर कुटुंब न्यायालय में तलाक की अर्जी दाखिल की है. जानिए पूरा मामला...

 

महाकुंभ में डुबकी लगाना पत्नी को पड़ा महंगा! पति ने लगाई तलाक की अर्जी, ये है पूरा मामला

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से धर्म के कारण पारिवारिक रिश्तों में कलह का एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी के महाकुंभ में जाने से नाराज होकर कुटुंब न्यायालय में तलाक की अर्जी दाखिल की है. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी अपनी सहेलियों के साथ अकेले धार्मिक स्थलों पर जाती है. फिलहाल कुटुंब न्यायालय में काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है.

यह भी पढ़ें: CM मोहन ने दी एक और सौगात! अब बाबा महाकाल के दर्शन होंगे आसान, नए पुल का लोकार्पण

ज्यादा धार्मिक हुई पत्नी तो पति ने लगा दी तलाक की अर्जी
दरअसल, एक बैंक अधिकारी ने अपनी पत्नी की बढ़ती धार्मिकता के चलते कुटुंब न्यायालय में तलाक की अर्जी दी है. पत्नी पहले वृंदावन और फिर कुंभ जैसे धार्मिक स्थलों पर जाती थी और वह घर पर तिलक और माला पहनकर रहती थी. पति का आरोप है कि पत्नी अपनी सहेलियों के साथ अकेले धार्मिक स्थलों पर चली जाती है.

यह भी पढ़ें: शिवाय अपहरण कांड के दोनों आरोपी धरे गए, मुरैना पुलिस ने किया किडनैपरों का शॉर्ट एनकाउंटर

कभी भी ब्यूटी पार्लर नहीं जाती-पति
इस मामले में पति ने कहा है कि पत्नी मेरे मना करने के बावजूद अपनी सहेलियों के साथ धार्मिक यात्राओं पर जाती है. वह पिछले महीने ही वृंदावन से लौटी है और तब से उसने सिंदूर और बिंदी की जगह चंदन का तिलक लगाना शुरू कर दिया है. हाल ही में मेरे मना करने के बावजूद वह महाकुंभ में गई थी. वहां से लौटने के बाद उसने रुद्राक्ष की माला पहननी शुरू कर दी. उसके ऐसे व्यवहार और पहनावे के कारण मेरे दोस्त मेरा मजाक उड़ाते हैं. वह कभी ब्यूटी पार्लर नहीं जाती, न ही सज-धज कर रहती है. पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती थी लेकिन परीक्षा पास न कर पाने और सरकारी नौकरी न मिलने के कारण उसने पूजा-पाठ और टोटके करना शुरू कर दिया.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news