mp news-ग्वालियर में भाभी ने अपनी दो ननदों को पालतू कुत्ते से कटवा दिया. कुत्ते के काटने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं, पुलिस ने भाभी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
Trending Photos
madhya pradesh news-ग्वालियर में डॉग बाइट का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां भाभी ने अपनी ही दो ननद को पालतू कुत्ते से कटवा दिया. दरअसल, पारिवारिक विवाद और घर में पानी फैलाने से रोकने पर अपनी दो ननदों और भाभी में आपस में विवाद हो गया. इसी दौरान भाभी ने अपने पालतू कुत्ते से इशारा कर दिया. इशारा मिलते ही कुत्ते ने दोनों ननद को काट लिया.
कुत्ते के काटने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं, शिकायत पर पुलिस ने भाभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
क्या है मामला
दरअसल, ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के रतन कॉलोनी जीवाजीगंज निवासी बबीता चावला ने पुलिस को बताया कि वे अपनी बहन कमलेश चावला के साथ भाभी नेहा चावला के घर के ऊपर वाली मंजिल पर रहती हैं. 13 फरवरी की शाम को बबीता अपनी बहन कमलेश के साथ छत से नीचे आ रही थीं. तभी भाभी नेहा ने रास्ते में पानी फैला दिया, जिसको लेकर उन्होंने विरोध किया.
भाभी ने कुत्ते को किया इशारा
बबीता ने कहा कि आपने यहां पानी क्यों फैला दिया है. इस बात से भाभी आगबबूला हो गई और गाली गलौच करने लग गई. फिर अचानक अपने पालतू कुत्ते को जंजीर से खोलकर छू...छू...छू का इशारा कर दिया. इससे कुत्ते ने बबीता और कमलेश पर हमला कर दिया। कुत्ते ने बबीता के जांघ में और कमलेश के गाल को काट लिया.
पुलिस में की शिकायत
कुत्ते के काटने से घायल दोनों बहनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि ननद और भाभी के बीच पानी फैलाने को लेकर झगड़े पर भाभी द्वारा नन्द को अपने पालतू कुत्ते से कटवाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!