वृंदावन वालों से धीरेंद्र शास्त्री ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, प्रेमानंद महाराज की यात्रा को लेकर दिया था बयान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2647748

वृंदावन वालों से धीरेंद्र शास्त्री ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, प्रेमानंद महाराज की यात्रा को लेकर दिया था बयान

mp news-बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने वृंदावन के लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांगी है. शनिवार को धीरेंद्र शास्त्री का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह ब्रजवासियों से हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आ रहे हैं. 

वृंदावन वालों से धीरेंद्र शास्त्री ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, प्रेमानंद महाराज की यात्रा को लेकर दिया था बयान

madhya pradesh news-वृंदावन के लोगों से बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हाथ जोड़कर माफी मांगी है. धीरेंद्र शास्त्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि ब्रजवासी तो मेरे प्राण है, मैं हाथ जोड़कर और दंडवत होकर प्रार्थना करता हूं कि किसी तरह का मन में कुभाव न लाएं.  लोगों के विरोध के बाद संत प्रेमानंद महाराज ने रात्रि पदयात्रा स्थगित कर दी थी.

 

यात्रा के बंद होने के बाद धीरेंद्र शास्त्री वृंदावनवासियों को लेकर बयान दिया था.

 

क्या है पूरा मामला

दरअसल, वृंदावन में महिलाओं और स्थानीय लोगों के विरोध के बाद संत प्रेमानंद महाराज ने रात्रा पदयात्रा स्थगित कर दी थी. यात्रा के स्थगित होने पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि देवियों साधु के भजन में रोक लगाओगी, तुम इंसान तो हो ही नहीं सकती. ऐसे लोगों को वृंदावन छोड़कर दिल्ली चले जाना चाहिए. इस बयान का वृंदावन के लोगों ने विरोध किया और उनसे माफी मांगने की मांग की थी. 

 

धीरेंद्र शास्त्री ने दिया था बयान

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि वर्तमान समय में ब्रज की विभूति के रूप में जिनकी वाणी को करोड़ों लोग सुन रहे हैं. ऐसे संत प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा को लेकर जिन महिलाओं ने विरोध किया. उनके बारे में एक प्रार्थना करेंगे. देवियों साधुओं के भजन में ही रोक लगाओगी तो तुम इंसान हो ही नहीं सकती. पुराने समय में हवन कुंड में राक्षसों को दिक्कत होती थी. जो प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा का विरोध कर रहा, वह शुद्ध रूप से मानव नहीं है, जिनके पेट में दर्द है, वह वृंदावन छोड़कर दिल्ली में बस जाएं.

 

वृंदावन में बयान का हुआ विरोध

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बयान सामने आने के बाद वृंदावन के लोग विरोध में उतर गए. शुक्रवार को राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ ने धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान को लेकर मीटिंग बुलाई. इसमें मौजूद विभिन्न संगठनों के लोगों ने धीरेंद्र शास्त्री से माफी मांगने की मांग की. माफी नहीं मांगने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी थी.

 

विरोध बढ़ने पर मांगी माफी

विरोध के बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने आज वीडियो जारी किया. इसमें उन्होंने कहा कि मीडिया के कुछ लोगों ने मुझे बताया और दिखाया कि प्रेमानंद महाराज की, जो केली कुंज वाली पदयात्रा थी, उसका कुछ लोगों ने विरोध किया. इस बात से मन को दुख पहुंचा. मैंने कहा जिन्हें राधे-राधे कहने में दिक्कत है, उन्हें बाहर चले जाना चाहिए. उन्हें दिल्ली या मुंबई में जाकर बस जाना चाहिए, लेकिन मुझे बताया गया कि कुछ ब्रजवासियों ने इस बात को अपने ऊपर ले लिया. जो कि मैंने कही नहीं है. उस बात को दूसरे तरीके से अपने भाव में रख लिया. मैं ब्रजवासियों को यही कहूंगा कि आप सब हमारे प्राण हैं. हमारे विचार में ब्रजवासियों के प्रति कुभाव प्रकट नहीं हो सकता है. हमारी बातों को अनर्गल प्रस्तुत करके किसी प्रकार का ऐसा कुभाव मन में मत लाएं. यही ब्रजवासियों से हम हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहे हैं.

 

यह भी पढ़े-भोपाल में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, तेलुगु भाषा में मिला लेटर, पुलिस और ATS ने ली तलाशी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news