mp news-भोपाल में एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली, तेलुगु में स्कूल की ऑफिशियल ईमेल आईडी पर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी का लेटर आया है. मौके पर जांच एजेंसियों और स्थानीय पुलिस ने स्कूल की तलाशी ली.
Trending Photos
madhya pradesh news-राजधानी भोपाल के पिपलानी में स्थित हरमन स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने स्कूल की ऑफिशियल ईमेल आईडी पर बिल्डिंग को आईईडी ब्लास्ट से उड़ाने की चेतावनी दी. धमकी भरा मेल शनिवार सुबह 10.30 बजे आया. आज स्कूल की छुट्टी थी, लेकिन स्टाफ के कुछ सदस्य और कुछ छात्रों के परिजन मीटिंग के लिए मौजूद थे. धमकी मिलने के बाद तुरंत ही वे बाहर निकल गए और पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही जांच एजेंसियां और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान चलाया.
स्कूल की ली गई तलाशी
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉम्ब डिस्पोजल और डॉग स्क्वायड की टीम के साथ स्कूल की तलाशी शुरू की. इसके अलावा एटीएस की टीम भी जांच के लिए पहुंची. थाना प्रभारी अनुराग लाल ने बताया कि स्कूल के कोने-कोने की तलाशी ली गई, लेकिन किसी भी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की गई.
पुलिस ने खंगाला IP एड्रेस
जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि दो दिन पहले ही दिल्ली से स्कूल में किताबों का एक पार्सल आया था. इस पर संदेह के आधार पर बॉम्ब डिस्पोजल और डॉग स्क्वायड की टीम ने पार्सल को खोलकर जांच की, लेकिन उसमें सिर्फ किताबें निकलीं. साइबर एक्सपर्ट्स मेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए साइबर एक्सपर्ट्स उसकी आईपी एड्रेस ट्रेस कर रहे हैं, ताकि आरोपी तक पहुचा जा सके.
स्कूल स्टाफ ने किया मेल ट्रांसलेट
बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल तेलुगु भाषा में लिखा गया था. स्कूल स्टाफ में मौजूद एक व्यक्ति को तेलुगु भाषा आती थी, उसने मले को ट्रांसलेट कर इसकी जानकारी अन्य स्टाफ को दी. इसके बाद तुरंत स्कूल को खाली कराया गया. स्कूल में उस समय करीब 50 लोग मौजूद थे. फिलहाल धमकी मिलने के बाद स्कूल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
यह भी पढ़े-छू..छू..छू...पालतू कुत्ते को भाभी ने किया इशारा, डॉग ने 2 ननदों को काटा, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!