Raigarh Election Result: छत्तीसगढ़ नगर निगम चुनाव में भाजपा ने 10 में से 10 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. खास बात यह है कि भाजपा रायगढ़ में भी मेयर का चुनाव जीत गई है, जहां से पार्टी ने एक चाय वाले को प्रत्याशी बनाया था.
Trending Photos
Chhattisgarh Nagar Nigam Chunav Result: रायगढ़ महापौर चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी जीवर्धन चौहान ने जीतकर इतिहास रच दिया है. चाय बेचने वाले जीवर्धन चौहान ने कांग्रेस प्रत्याशी जानकी काटजू को 34 हजार वोटों से हरा दिया है. चौहान ने कहा कि जीत का श्रेय रायगढ़ के देव तुल्य जनता को जाता है जिन्होंने उन्हें वोट देकर जिताया है. साथ ही मुख्यमंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी को भी धन्यवाद दिया, जिनकी वजह से उन्हें चुनाव लड़ने का मौका मिला. साथ ही कई विकास के मुद्दे पर रायगढ़ की महापौर रहते हुए काम करेंगे.
रायगढ़ के जीवर्धन चौहान लगभग 35 हजार वोट से महापौर का चुनाव जीत चुके हैं. इसके बाद इसके बाद छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जी मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब ट्रिपल इंजन की सरकार बन चुकी है. तेज गति से विकास होंगे और जीत को लेकर पहले भी अस्वस्थ से कि भारतीय जनता पार्टी बेहतर परिणाम के साथ प्रदेश में आगे आएगी.