MP News: इंदौर पहुंचे हैदराबाद के विधायक टी राजा ने लव जिहाद और नौकरी जिहाद को लेकर बयान दिया है. उन्होंने ऑनलाइन कैब पर लव जिहाद का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गद्दारों की वजह से हिंदू राष्ट्र बनने में दिक्कत आ रही है.
Trending Photos
Indore News: इंदौर में आयोजित धर्म रक्षा समागम सिंह गर्जना में शनिवार को हैदराबाद के विधायक टी राजा सिंह पहुंचे. यहां उन्होंने लव जिहाद को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा 'मध्य प्रदेश का खंडवा और भोपाल लव जिहाद का गढ़ बन गया है. गूगल अब लव जिहाद की वजह बन गया है. हम सोचते हैं कि ऑनलाइन टैक्सी, बाइक बुक कर अपनी बेटियों को सुरक्षित भेज रहे हैं, लेकिन अब ये आनलाइन सुविधाएं लव जिहाद की वजह बन गए हैं.'
नौकरी जिहाद भी शुरू
इंदौर पहुंचे हैदराबाद के विधायक टी राजा सिंह ने बहन बेटियों की सुरक्षा को लेकर कहा कि अब नौकरी जिहाद भी शुरू किया जा रहा है. गरीब युवतियों को टारगेट कर नौकरी जिहाद किया जा रहा है. रायपुर में इस तरह का मामला सामने आया है. आरोपी लव जिहाद कानून से नहीं डरते हमें ही अपनी बहन बेटियों को बचाना होगा. उन्होंने कहा कि आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद पर कई बार प्रतिबंध की मांग उठती है. ये संगठन धर्म की रक्षा करते है. राष्ट्र निर्माण की बात करते है, लेकिन इस बहुसंख्यक हिंदू वाले देश में इस तरह की मांग उठती है.
आतंकी गतिविधियों में शामिल हैं मदरसे
हैदराबाद के विधायक टी राजा सिंह ने आरोप लगाया कि देश के कई मदरसे आतंक की गतिविधियों में शामिल है. एमपी में भी मदरसों की जांच होना चाहिए. कई अवैध मदरसे प्रदेश में संचालित हो रहे है. उनके खिलाफ एक्शन होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हिंदू विरोधियों ने कुंभ मेले पर भी सवाल उठाए. कुछ लोगों को कचरा, ट्रैफिक जाम दिखा, लेकिन वहां किसी के धर्म के अपमान नहीं किया. वहां सिर्फ श्रद्धा का सैलाब था.
नहीं चाहिए डुप्लीकेट हिंदू नेता
विधायक टी राजा ने कहा कि आजकल नेता भी वोटों के खातिर राम का नाम लेते हैं और सलाम वालेकुलम भी करते हैं. इस देश को डुप्लीकेट हिंदू नेता नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि इंदौर के अटाला बाजार में हिंदू युवतियों के साथ छेड़छाड़ होती है, इस तरह के बाजारों का बहिष्कार होना चाहिए. हिंदू राष्ट्र को लेकर कहा कि कि हम जब हम हिंदू राष्ट्र की स्थापना की बात करते हैं तो हमारे ही नेता जो भारत पर बोझ बने हुए हैं वे कहते हैं भारत सेकुलर देश है. 1976 में यह नारा इंदिरा गांधी लेकर आई. इमरजेंसी में हिंदुओं को जेल में डालकर भारत का चीर हरण करके सेकुलर शब्द जोड़ दिया.
गद्दारों के कारण हिंदू राष्ट्र बनने में दिक्कत
इंदौर पहुंचे विधायक टी राजा ने कहा कि जीना और मरना है तो संभाजी जैसा. महाराणा प्रताप जैसे योद्धाओं ने घांस की रोटी खाना पसंद कर लिया पर किसी के आगे झुके नहीं. जनसंख्या नियंत्रण कानून, एनआरसी और सीएए लागू करने, अवैध बांग्लादेशियों को बाहर निकालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट़्वीट करों. गद्दारों के कारण ही हिंदू राष्ट्र बनाने में दिक्कत आती है. यदि संभाजी महाराज को नहीं पकड़वाया होता तो आज हमारा भारत हिंदू राष्ट्र होता.
ये भी पढ़ें- MP News: महाकुंभ से लौटी महिला श्रद्धालु के साथ डॉक्टर ने की ऐसी गलती, बंद हो गया पूरा धंधा...
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!