खंडवा में 'शमामा शेख' बनी साधना, हिंदू लड़के से शादी के लिए बदला धर्म, महादेव के सामने लिए सात फेरे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2648719

खंडवा में 'शमामा शेख' बनी साधना, हिंदू लड़के से शादी के लिए बदला धर्म, महादेव के सामने लिए सात फेरे

mp news-खंडवा में समाज जाति और धर्म से ऊपर उठकर मुस्लिम लड़की ने अपना धर्म परिवर्तन करा लिया. युवकी ने हिंदू लड़के से शादी करने लिए अपना धर्म परिवर्तन करवाकर शादी कर ली. 

 खंडवा में 'शमामा शेख' बनी साधना, हिंदू लड़के से शादी के लिए बदला धर्म, महादेव के सामने लिए सात फेरे

madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के खंडवा में एक युवती ने अपने प्यार को पाने के लिए मजहब ही बदल लिया. युवती का नाम शमामा शेख था जो अब साधना बन गई है. धर्म परिवर्तन करने के बाद शमामा ने वीरेंद्र नाम के युवक के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई. दोनों ने महादेवगढ़ पर सात फेरे लेकर अपने नए जीवन की शुरुआत की

 

शमामा ने जिस युवक के साथ विवाह किया वह डॉक्टर की पढ़ाई कर रहा है, दोनों खरगोन जिले के रहने वाले हैं.

 

युवती ने छोड़ा इस्लाम

शमामा शेख झिरनिया की रहने वाली है, वह बचपन से इस्लाम को मानती हैं. लेकिन प्यार के आड़े इस्लाम धर्म आ रहा था, वह किसी भी कीमत पर प्रेमी वीरेंद्र को अपना जीवन साथी बनाना चाह रही थी. युवती ने वीरेंद्र के साथ जिंदगी भर रहने का फैसला करते हुए हिम्मत दिखाई और धर्म परिवर्तन कर लिया. 

 

मंदिर में कराया धर्म परिवर्तन

युवती ने इस्लाम धर्म त्यागने का जो फैसला था, उसे अपने परिवार के लोगों को सुनाया. उसके बाद वीरेंद्र को अपने मन की बात बताई और शादी करने का फैसला कर लिया. खंडवा के प्राचीन महादेवगढ़ मंदिर में वीरेंद्र ने मंदिर संरक्षक अशोक पालीवाल से संपर्क किया. अशोक पालीवाल ने युवक-युवती दोनों को खंडवा के महादेवगढ़ मंदिर में बुलवाया फिर पंडितों के नेतृत्व में युवती का धर्म परिवर्तन करवाया.

 

शमामा से बनीं साधना

खंडवा के महादेवगढ़ मंदिर में पूरे विधि विधान से युवती का पहले धर्म परिवर्तन करवाया गया. युवती ने इस्लाम धर्म त्याग कर सनातन धर्म को स्वीकार कर लिया. फिर शमामा से बदलकर उसे साधना नाम दिया गया. साधना नाम से नामांकित होने के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से अग्नि को साक्षी मानकर युवक-युवती ने सात फेरे लिए. 

 

डॉक्टर की पढ़ाई कर रहा है वीरेंद्र

वीरेंद्र इंदौर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की तैयारी कर रहा है, वही शमामा बीएससी की तैयारी कर रही है. जाति धर्म से दूर वीरेंद्र ने साधना को अपने जीवनसाथी के रूप में पाकर काफी खुशी जताई है. बता दें कि खंडवा के महादेवगढ़ मंदिर तीन युवक भी शमामा से पहले इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म अपना चुके हैं. 

यह भी पढ़े-रायपुर में नौकरी जिहाद, मासूम हिंदू लड़कियों को बनाया जा रहा निशाना, जॉब दिलाने के नाम पर दे रहे झांसा

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news