Madhya Pradesh News: फिल्म कलाकार सनी देओल रविवार को अचानक दतिया के बडोनी पहुंचे. सनी देओल 1988 की जेपी दत्ता द्वारा निर्मित यतीम फिल्म की शूटिंग के लिए पहले आए थे. आइए जानते हैं क्या है इस जगह की खासियत
Trending Photos
MP News: दतिया के कस्बा बड़ौनी में रविवार को अचानक फिल्मी स्टार सनी देओल पहुंचे. इससे पहले वह 1988 में फिल्म निर्माता जेपी दत्ता की फिल्म यतीम की शूटिंग लिए पहुंचे थे. बड़ौनी वह 3 माह तक रुके थे. यतीम फिल्म की 80 प्रतिशत शूटिंग बड़ौनी में ही हुई थी. सनी देओल के अचानक पहुंचने पर लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया. वह उन्हीं जगह पर गए जहां उन्होंने शूटिंग की थी.
37 साल पहले शूटिंग के लिए आए थे सनी देओल
यतीम 1988 में बनी हिंदी भाषा की एक्शन ड्रामा फ़िल्म है. जिसका निर्देशन जेपी दत्ता ने किया है. फिल्म में सनी देओल, फरहा नाज, कुलभूषण खरबंदा, डैनी डेन्जोंगपा और अमरीश पुरी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही. गदर फिल्म के अभिनेता सनी देओल मध्य प्रदेश में घूम रहे हैं. इस दौरान वे अचानक दतिया पहुंच गए. सनी देओल ने यहां के प्रसिद्ध गुप्तेश्वर महादेव के दर्शन किए. सनी देओल उस प्रसिद्ध हवेली में भी गए जहां उन्होंने 37 साल पहले फिल्म यतीम की शूटिंग की थी.
सनी देओल को देखने उमड़ी भीड़
सनी देओल जब बड़ौनी पहुंचे तो उन्हे गाड़ी बैठे होने के बावजूद लोगों ने पहचान लिया. लोग उनकी कार के सामने आ गए और उसके साथ सेल्फी लेने की जिद करने लगे. खास बात यह रही कि सनी देओल ने भी अपने फैन्स को निराश नहीं किया और उनके साथ खूब पोज दिए.
दतिया में है घूमने की कई जगह
दतिया में घूमने के लिए कई प्रसिद्ध जगहें हैं, जिनमें से कुछ धार्मिक स्थल भी शामिल हैं. सबसे प्रमुख पीताम्बरा पीठ मंदिर है. यह देश का एक प्रसिद्ध शक्तिपीठ, जो दतिया शहर में स्थित है. इस शक्ति पीठ में बगलामुखी देवी मंदिर और धूमावती माई मंदिर हैं. इसके अलावा रतनगढ़ माता मंदिर है. यह मंदिर रामपुरा गांव से 5 किलोमीटर और दतिया से 55 किलोमीटर दूर है. यह मंदिर घने जंगल में और “सिंध” नदी के किनारे पर है. उनाव बालाजी सूर्य मंदिर है. यह मंदिर दतिया से 17 किलोमीटर दूर स्थित है. यह एक बहुत पुराना मंदिर है. सोनागिर है, यह जैनियों का एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है. यहां एक सौ से अधिक मंदिर हैं.