chhattisgarh news-गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में महिला टीचर ने हेड मास्टर को चप्पल से पीट दिया. पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था, इसी दौरान महिला टीचर ने मारपीट कर दी.
Trending Photos
cg news-छत्तीसगढ़ के गौरेल-पेंड्रा-मरवाही में महिला टीचर द्वारा हेड मास्टर को चप्पल से पीटने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा कि दोनों के बीच पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर विवाद हुआ, इस दौरान महिला टीचर अर्चना टोप्पो ने भीष्ण त्रिपाठी को चप्पल से पीट दिया. हेड मास्टर भीष्म त्रिपाठी ने चप्पल से पिटाई का वीडियो भी बनाया.
वीडियो में टीचर अर्चना टोप्पो उनके साथ बदसलूकी करती नजर आ रही हैं, वह कह रही हैं सर मैं मार दूंगी, तमीज से बात करिए.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, 17 फरवरी को प्रदेश में त्रिस्त्ररीय पंचायत चुनाव होना है. स्कूल में मतदान केंद्र बनाया जाना है, वोटिंग की तैयारियों को लेकर हेडमास्टर ने स्कूल का फर्नीचर एक तरफ रखवाया था. इसी दौरान 15 फरवरी को सहायक शिक्षिका अर्चना टोप्पो वहां पहुंच गई. फर्नीनर हटाए जाने से अर्चना टोप्पो विवाद करने लगीं. अर्चना टोप्पो और भीष्म त्रिपाठी में विवाद इतना बढ़ गया कि महिला टीचर ने हेडमास्टर की चप्पल से पिटाई कर दी.
वीडियो आया सामने
वीडियो में दिख रहा है कि अर्चना टोप्पो ने कह रहीं हैं मैं मार दूंगी सर आपको, तमीज से बात किया करिए. मैंने आपसे मेरी क्लास की किताब रखने को कहा था, आपने वहां क्या किया है?. इस पर हेडमास्टर कह रहे हैं कि मैं ऑफिस में क्यों रखवाऊं, व्यवस्थित रखवा रहा हूं तो क्या दिक्कत है?. वह कह रहे हैं कि कक्षा में बूथ की जिम्मेदारी मुझे मिली है. आपका सामान दूसरे कमरे में रखवा रहा हूं, तो क्या दिक्कत है?. वहीं एक दूसरा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बच्चे भी कहते नजर आ रहे हैं कि महिला टीचर ने चप्पल पीटा है.
अधिकारियों के सामने भी किया अभद्र व्यवहार
पूरी घटना का वीडियो बनाकर हेडमास्टर ने संकुल के अधिकारियों को भेजा. टीचर ने हेडमास्टर से भी अभद्र व्यवहार किया. जांच में मारपीट की बात सही निकली है. हेड मास्टर भीष्म त्रिपाठी ने मामले की शिकायत गौरेला थाना और कलेक्टर से की है. मामले में थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने कहा कि थाने में शिकायत की गई. हमारी टीम जांच कर रही है. विभागीय जांच के लिए प्रतिवेदन मांगा गया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-भिखारी बनकर आया घर, फिर फॉर्च्यूनर में बैठकर भागा चोर, पुलिस को नहीं लगी भनक
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!