Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2648758
photoDetails1mpcg

एमपी की ये सब्जी है शादियों की शान, बिना इसके शादियों का आनंद रहता है अधूरा

Rickmach Sabji MP:मध्य प्रदेश की एक डिश इतनी पॉपुलर है कि उसके बिना यहां की शदियां ही अधूरी है. ये सब्जी एमपी की शान भी कहलाती है. रीवा में तो इसे स्पेशल डिश के नाम से घोषित किया गया है जो यहां के शादियों का एक अहम हिस्सा है. तो, चलिए जानते है उस डिश के बारे में..

 

एमपी का खाना

1/7
एमपी का खाना

एमपी के खाने का स्वाद दुनिया भर में फेमस है, ज्यादातर लोग यहां के फेमस डिश में पोहा और जलेबी का ही नाम लेते हैं. 

 

स्पेशल डिश

2/7
स्पेशल डिश

बहुत कम लोगों को पता है कि यहां की कुछ ऐसी स्पेशल डिश भी हैं जो उस क्षेत्र की शान कहलाती है.

 

रीकमछ की सब्जी

3/7
रीकमछ की सब्जी

हम जिस सब्जी की बात कर रहें उसका नाम रीकमछ की सब्जी है, रिकमछ की सब्जी रीवा की स्पेशल डिश मानी जाती है.

 

स्वादिष्ट पकवान भी फीके हैं

4/7
स्वादिष्ट पकवान भी फीके हैं

कहा जाता है कि इस डिश के बिना शादी बारात जैसे कार्यक्रमों में विशेष तरह के स्वादिष्ट पकवान भी फीके हैं.

 

दालों से बनती है सब्जी

5/7
दालों से बनती है सब्जी

मूंग, मसूर और चना दाल को भिगोकर कर पीसने के बाद ही इस सब्जी को बनाया जाता है. 

 

पोषक तत्व

6/7
पोषक तत्व

विभिन्न तरह के दालों से बनी इस सब्जी में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर के लिए काफी हेल्थी मानी जाती है. 

 

स्वाद में उत्तम

7/7
स्वाद में उत्तम

इस सब्जी की ग्रेवी पनीर की ग्रेवी जैसी होती है लेकिन स्वाद उससे भी ज्यादा अच्छा होता है.