दिल्ली में भगदड़ के बाद बढ़ाई इस स्टेशन की सुरक्षा, कहलाता है MP का सबसे बिजी रूट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2648851

दिल्ली में भगदड़ के बाद बढ़ाई इस स्टेशन की सुरक्षा, कहलाता है MP का सबसे बिजी रूट

Madhya Pradesh News: महाकुंभ प्रयागराज में लगातार बढ़ रही यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से चौकसी बढ़ाई गई है. बीती रात हुए दिल्ली रेलवे स्टेशन में हादसे के बाद पूरे भारतवर्ष में अलर्ट किया गया है. मध्य प्रदेश के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं.

दिल्ली में भगदड़ के बाद बढ़ाई इस स्टेशन की सुरक्षा, कहलाता है MP का सबसे बिजी रूट

MP News: मध्य प्रदेश के कटनी जंक्शन पर चारों दिशाओं से ट्रेनों का आवागमन होता है. यात्रियों की सुरक्षा की व्यवस्था का जायजा लेने पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, सहित कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार शर्मा व पुलिस बल मुख्य रेलवे स्टेशन पहुंचे. उन्होंने आरपीएफ थाना प्रभारी दीक्षित से यात्रियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था के किए गए इंतजामों के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही यहां मुख्य रेलवे स्टेशन से प्रयागराज के लिए कितनी ट्रेन आवागमन हो रही है इसकी भी जानकारी ली गई. 

कटनी जिले के एसपी अभिजीत रंजन ने बताया कि महाकुंभ का मुख्य स्नान पूरे हो जाने के बाद भी श्रद्धालुओं का जोश कम नहीं हुआ है. जनता इस कदर कुंभ में जाने के लिए बेताब है कि जिसका नजारा कटनी मुख्य रेलवे स्टेशन में देखने को मिला है. कटनी स्टेशन का प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर कुंभ यात्रियों की भीड़ बनी हुई है. आप देख सकते हैं कि मेला स्पेशल ट्रेन के अंदर कैसे खचाखच भीड़ है, सिर्फ लोगों का सिर नजर आ रहे है. 

यात्रियों में दिख रहा महाकुंभ का उत्साह
ये नजारा प्लेटफॉर्म पर हमेशा ही बना हुआ है. कटनी रेलवे स्टेशन पर जो भी ट्रेन प्रयागराज के लिए जा रही है. सभी ट्रेनों के डिब्बे भरे हुए है फिर भी लोगों में महाकुंभ का उत्साह है जो साफ दिख रहा है. वहीं कुछ लोग परेशान भी हो रहे हैं. पर अब कुंभ में जाने की ठान ली है तो बस जा रहे हैं. कटनी जिले के एसपी अभिजीत रंजन ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई. इनमें 14 महिलाएं और 3 बच्चे हैं. 25 से ज्यादा लोग घायल हैं. इसको देखते हुए कटनी जिले के कटनी जंक्शन पर भी जीआरपीएफ, आरपीएफ समेत सिटी पुलिस के 60 से 70 जवान रेलवे स्टेशन पर तैनात हैं. 

पुलिस कर रही भीड़ कंट्रोल
पुलिस प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की भीड़ को कंट्रोल कर रही है. प्लेटफॉर्म पर ज्यादा भीड़ होने पर यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर बनाए बाएं पंडाल और खुले में यात्रियों को बंटवाया जा रहा है. प्लेटफार्म में आने वाली स्पेशल ट्रेनों में बैठा प्रयागराज रवाना किया जा रहा है. कटनी एसपी अभिजीत रंजन ने यह भी बताया कि उनके द्वारा रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ और जीआरपीएफ के पुलिस अधिकारियों से चर्चा की गई. उन्होंने यह भी कहा कि प्लेटफॉर्म में भीड़ बढ़ते ही यात्रियों को सुरक्षित स्थान में बैठाया जाए. प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनों के बारे में यात्रियों को समय समय पर सूचना दी जाए, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति निर्मित न हो.

Trending news