दिल्ली की भगदड़ का MP में असर, महाकुंभ यात्री करते रहे स्टेशन पर इंतजार, नहीं आईं ट्रेने
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2649000

दिल्ली की भगदड़ का MP में असर, महाकुंभ यात्री करते रहे स्टेशन पर इंतजार, नहीं आईं ट्रेने

mp news-दिल्ली में हुई भगदड़ के बाद मध्यप्रदेश के रीवा से 3 ट्रेनों के कैंसिल कर दिया गया. कई यात्री प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए स्टेशन पर पहुंचकर ट्रेन का इंतजार करते रहे लेकिन ट्रेन नहीं पहुंची. 

दिल्ली की भगदड़ का MP में असर, महाकुंभ यात्री करते रहे स्टेशन पर इंतजार, नहीं आईं ट्रेने

madhya pradesh news-नई दिल्ली रेल्वे स्टेशन पर शनिवार रात हुई महाकुंभ यात्रियों के बीच भगदड़ में 18 यात्रियों की जान चली गई, जबकि कई घायल हो गए. इस घटना का असर मध्यप्रदेश के भी कई स्टेशनों पर पड़ा. रीवा रेलवे स्टेशन पर कई यात्री महाकुंभ जाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन रेलवे ने पहले ही 3 ट्रेनों को रद्द कर दिया. रद्द हुई ट्रेनों में से एक ट्रेन प्रयागराज होते हुए दिल्ली जाने वाली थी. 

 

ट्रेन रद्द होने से स्टेशन पर मौजूद यात्री घंटों तक परेशान होते रहे. 

 

ये ट्रेने हुई रद्द

दरअसल, रविवार सुबह से ही प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए यात्रियों की भीड़ रीवा स्टेशन पर उमड़ने लगी थी. ऐसे में रेलवे ने एहतियातन 3 ट्रेनों को रद्द कर दिया, जिसमें रीवा आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली, रीवा इतवारी नागपुर, रीवा जबलपुर शटल ट्रेन शामिल हैं. स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने कहा कि उन्हें महाकुंभ जाना है. मगर ट्रेन रद्द हो गई. रेलवे पुलिस भी उन्हें स्टेशन से बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं. यहां पर न तो खाने का इंतजाम है न ही ठहरने का. हम जाए तो कहां जाए.

 

कमिश्नर और डीआईजी ने किया निरीक्षण

संभागीय कमिश्नर बीएस जामोद और डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय अन्य अधिकारियों के रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए कमिश्नर ने कहा कि यात्रियों की समुचित व्यवस्था के लिए प्रशासनिक टीम रेलवे स्टेशन पहुंची है. रेलवे के अधिकारियों से बात की गई है. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि ट्रेनें कैंसिल हुई है, मगर वैकल्पिक व्यवस्था बना कर यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा. रेलवे स्टेशन में स्वास्थ्य शिविर लगाने के साथ ही एम्बुलेंस तैनात करने के निर्देश दिए गए है, ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके.

 

स्टेशन पर सुरक्षा के इंतजाम

डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि रेलवे स्टेशन में जीआरपीएफ और आरपीएफ के बल के अलावा जिले की पुलिस बल तैनात है. रीवा रेलवे स्टेशन से दिल्ली आनंद विहार ट्रेन प्रयागराज होकर जाती है. इस ट्रेन में यात्रियों की भीड़ ज्यादा होती है. इसके अलावा रेवांचल एक्सप्रेस और वंदे भारत ट्रेन में ज्यादा भीड़ है, लेकिन लगातार व्यवस्थाएं देखी जा रही है.

 यह भी पढ़े-इंस्टाग्राम पर मिले लड़के से हुआ प्यार, घर छोड़कर प्रेमी के साथ भागी 2 बच्चों की मां, पति कर रहा तलाश

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news