mp news-सागर में 2 बच्चों को लेकर मां इंस्टाग्राम पर मिले युवक के साथ भाग गई. महिला सोशल साइट इंस्टाग्राम पर बहुत समय बिताती थी, वही उसकी पहचान युवक से हुई थी. महिला ने परिवार को दोनों के बीच भाई बहन का रिश्ता बताया था.
Trending Photos
madhya pradesh news-सोशल मीडिया पर रातो रात मशहूर होने की ललक पैसा कमाने की चाहत और अलग जिंदगी जीने के चक्कर मे देश भर में जो हो रहा है वो किसी से छिपा नहीं है. ये रील लाइफ लगातार रियल लाइफ के लिए खतरा बन रही है, अब रिश्ते नाते भावनाओं को दरकिनार कर फेमस होने का चक्कर ज्यादा हावी होता जा रहा है. कई ऐसे घटनाक्रम सामने आ रहे हैं जिन्हें देखकर सामाजिक रूप से गहरी चिंता जाहिर की जा रही हैं. ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के सागर से सामने आया है, जहां एक महिला को इंस्टाग्राम पर एक युवक से प्यार हो गया. महिला पर प्यार इस कदर हावी हो गया कि वह उपने दोनों बच्चों को लेकर प्रेमी के साथ भाग गई.
क्या है मामला
पूरा मामला सागर के जरुआखेड़ा इलाके के मूंडरा गावँ का है जहां एक 25 साल की दो बच्चों की मां सबको छोड़कर फरार हो गई और अब महिला का पति पुलिस के चक्कर लगा कर पत्नी को वापस लाने की गुहार लगा रहा है. दरअसल मूंडरा गावँ की बसन्ती उर्फ पूनम कुशवाहा नाम की महिला दो बच्चियों की माँ है और इंस्ट्राग्राम पर काफी सक्रिय थी. उसे दिनभर रील बनाने का शौक लग गया, वह सोशल मीडिया की जिंदगी में इतना व्यस्त हो गई कि उसका असल जिंदगी से संपर्क खत्म हो गया.
जीजा के घर जाने के कहकर निकली
13 फरवरी की सुबह उसकी पत्नी जरूवाखेड़ा से आठ वर्ष और तीन वर्ष के बच्चों के साथ अपने जीजा के यहां बरोदिया कलां जाने की कहकर घर से निकली थी. बरोदिया कलां पहुंचने के बाद वह अमझरा जाने की बात कह कर वहां से निकली थी और वह वापस नहीं लौटी. उसी दिन रात 10 बजे के करीब उसका फोन पति के पास आया और बताया कि बीना रेलवे स्टेशन पर है, जिसका पति मोटरसाइकिल से बीना स्टेशन पहुंचा, लेकिन पता नहीं चला.
प्रेमी के साथ हुई फरार
बंसती के पति सुखलाल कुशवाहा के मुताबिक दिन रात इंस्ट्राग्राम में व्यस्त रहने वाली बंसती का संपर्क इसी माध्यम से आकाश नाम के एक युवक से हो गया, दोनो में बातचीत शुरू हुई और बंसन्ती ने भाई बहिन का रिश्ता बताया. जब बात आगे बढ़ी तो बंसती के पति ने उसका मोबाइल छीन लिया लेकिन देहाती परिवेश के सुखलाल को आकाश ने धमकाया किसी अंजान व्यक्ति को पुलिस वाला बताकर बात कराई और पत्नी को मोबाइल देने के लिए कहा. डरे सहमे पति ने बसन्ती को मोबाइल दे दिया.
पत्नी को दिया लालच
पति के अनुसार युवक ने उसकी पत्नी को इंस्टाग्राम से लाखों रुपए कमाने का लालच दिया. मोबाइल वापस देने के बाद पत्नी फिर एक्टिव हुई और आखिरकार 13 फरवरी को अपने जीजा के घर जाने का कहकर घर से गई और लौटकर नहीं आई. पीड़ित पति अपनी पत्नी और बच्चों को ढूंढने के लिए जगह-जगह उसकी तलाश कर रहा है. फिलहाल पीड़ित पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है और बसन्ती की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़े-छत्तीसगढ़ में मौजूद है 500 साल पुराना रहस्यमयी पेड़, पूरी होती है हर मनोकामनाएं
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!