Waqf Board की जमीन पर किसका कब्जा? वक्फ संपत्तियों का जल्द होगा खुलासा; CEO ने भेजा लेटर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2635454

Waqf Board की जमीन पर किसका कब्जा? वक्फ संपत्तियों का जल्द होगा खुलासा; CEO ने भेजा लेटर

waqf board properties survey in chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में वक्फ बोर्ड की प्रापर्टी का जल्द ही खुलासा होगा. इसके लिए छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के सीईओ ने मुतवल्लियों को पत्र लिखकर वक्फ से संबंधित संपत्ति की डिटेल मांगी है. 

Waqf Board की जमीन पर किसका कब्जा? वक्फ संपत्तियों का जल्द होगा खुलासा; CEO ने भेजा लेटर

Waqf Board Properties Survey in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में वक्फ की संपत्तियों का बहुत जल्द खुलासा होने वाला है. इसके लिए वक्फ बोर्ड के सीईओ ने राज्य के सभी मुतवल्लियों को लेटर भेजा है. इसमें सीईओ द्वारा मुतवल्लियों से मस्जिदों, मदरसों, दरगाहों, कब्रिस्तानों, दुकानों, कृषि भूमि, स्कूलों, और प्लॉट्स की जानकारी भेजने के निर्देश दिए गए हैं. 

12 फरवरी से पहले देना होगा दसतावेज

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के सीईओ ने मुतवल्लियों से वक्फ संपत्तियों की सभी प्रकार की डिटेल मांगी है. इसमें मस्जिदें, मदरसे, दरगाहें, कब्रिस्तान, कृषि भूमि, दुकानें, स्कूल और प्लॉट्स से संबंधित सभी संपत्तियों का ब्यौरा मांगा गया है. इन दस्तावेजों को 12 फरवरी तक भेजने को कहा गया है. वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा करने के लिए इनकी जानकारी सेंट्रल पोर्टल में अपलोड की जाएंगी.

संयुक्त संसदीय समिति वक्फ द्वारा हुई बैठक

जानकारी के मुताबिक, पिछले दिनों संयुक्त संसदीय समिति वक्फ, लोकसभा सचिवालय और सचिव भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में राज्यों के प्रमुख सचिव और सचिव और सीईओ वक्फ मौजूद रहे. बैठक में सचिव से सभी को यह निर्देश दिया कि राज्यों में वक्फ की संपत्तियों का डिजिटाइजेशन आईआईटी दिल्ली द्वारा किया जाएगा.

सेंट्रल पोर्टप पर अपलोड की जाएगी जानकारी

भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार संपत्तियों की जानकारी सेंट्रल पोर्टल पर अपलोड की जाएगी. ताकि वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा की जा सके. हालांकि, सेंट्रल पोर्टल में वहीं संपत्तियां अपलोड हो पाएंगी, जो राजस्व अभिलेखों में वक्फ संपत्तियों के रूप में दर्ज होगी. इसके लिए 12 फरवरी तक वक्फ संपत्तियों का दस्तावेज उपलब्धघ कराने का निर्देश दिया गया है. दस्तावेज उपलब्ध कराने की पूरी जिम्मेदारी मुतवल्ली और इंतेजामिया कमेटी की होगी.

वक्फ बोर्ड की जमीन पर किसका कब्जा

एक रिपोर्ट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के वक्फ बोर्ड के पास इस समय दस हजार करोड़ से अधिक की संपत्ति है. रिपोर्ट की मानें तो इसमें से अस्सी प्रतिशत से अधिक पर अवैध कब्ज़ा किया गया है. इन जमीनों को आम जनता के फायदे के लिए दिया गया था. लेकिन उसकी जगह इनका इस्तेमाल कमर्शियल पर्पस से किया जा रहा है. इसी को लेकर वक्फ बोर्ड को राज्य बोर्ड को जवाब देना है कि कौन-कौन सी संपत्ति उनके पास है. इससे यह भी खुलासा हो जाएगा कि वक्फ बोर्ड की जमीन पर किसका-किसका कब्जा है.

रिपोर्ट- राजेश निषाद, जी मीडिया

ये भी पढ़ें- इधर नेताजी करते रहें इंतजार, उधर चुपके से निकल लिए मंत्री! इतने में हुआ ऐसा ऐलान; जानकर हो जाएंगे हैरान

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news