Samsung ने भारत में A सीरीज में 2 नए बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी ने मंगलवार को Galaxy A25 5G और Galaxy A15 5G को को भारत में लॉन्च किया. नए गैलेक्सी ए-सीरीज़ स्मार्टफ़ोन में 6.5-इंच AMOLED स्क्रीन हैं और ये 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरों के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट से लैस हैं.
Trending Photos
Samsung ने भारत में A सीरीज में 2 नए बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी ने मंगलवार को Galaxy A25 5G और Galaxy A15 5G को को भारत में लॉन्च किया. नए गैलेक्सी ए-सीरीज़ स्मार्टफ़ोन में 6.5-इंच AMOLED स्क्रीन हैं और ये 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरों के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट से लैस हैं.
गैलेक्सी A25 5G एक Exynos 1280 SoC प्रोसेसर, जबकि गैलेक्सी A15 5G एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर देखने को मिलता है. दोनों मॉडलों में वॉटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच है, जिसमें सेल्फी कैमरा है. गैलेक्सी A25 5G और गैलेक्सी A15 5G के अन्य मुख्य आकर्षण में 5,000mAh बैटरी यूनिट, 8GB तक रैम, 25W चार्जिंग सपोर्ट, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल हैं.
Galaxy A25 5G और Galaxy A15 5G की कीमत
भारत में सैमसंग गैलेक्सी A15 5G और गैलेक्सी A25 5G की कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है. यह कीमत वैरिएंट और मॉडल के हिसाब से अलग-अलग है. कंपनी 3 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर दे रही है. एसबीआई कार्ड से सैमसंग हैंडसेट खरीदने वाले ग्राहकों को 3,000 रुपये की छूट मिलेगी. गैलेक्सी A25 5G को ब्लू, ब्लू ब्लैक और येलो शेड्स में पेश किया गया है.ं गैलेक्सी A15 5G ब्लू ब्लैक, ब्लू और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में आता है.
A25 5G और A15 5G स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम (नैनो) के साथ आने वाले सैमसंग गैलेक्सी A25 5G और A15 5G और एंड्रॉइड 13-बेस्ड One UI 5 पर चलते हैं. सैमसंग नए हैंडसेट के लिए पांच साल तक सेफ्टी अपडेट और चार साल तक ओएस अपग्रेड का वादा कर रहा है. गैलेक्सी A25 5G में 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080x2,408 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस है. A15 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ सेम साइज का डिस्प्ले है. गैलेक्सी A25 5G में 8GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज है, जबकि A15 5G में भी 8GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज है.