फैमिली ट्रिप या सोलो ट्रैवलिंग का हो क्रेज, MP की ये जगह है मस्ट विजिट डेस्टिनेशन!

Zee News Desk
Feb 18, 2025

खंडवा

मध्य प्रदेश का खंडवा एक खूबसूरत जगह होने के साथ एमपी का प्रमुख टूरिस्ट प्लेस है.

ब्रिटिश इमारतों के साथ प्राचीन मंदिर

खंडवा में आपको कई ब्रिटिश इमारतों के साथ प्राचीन मंदिर भी दिख जाएंगे, जो यहां की खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ाते हैं.

हिंदू और जैन मंदिर

खंडवा अपने प्राचीन हिंदू और जैन मंदिरों के लिए अधिक प्रसिद्ध है.

सोलो या फैमली ट्रीप के लिए परफेक्ट

खंडवा एक शानदार टूरिस्ट प्लेस है जहां आप चाहे तो सोलो या फिर फैमली के साथ आ सकते हैं.

टूरिस्ट स्पॉट

खंडवा के कुछ फेमस टूरिस्ट स्पॉट की बात करें तो यहां कई फेमस टूरिस्ट स्पॉट है.

गौरी कुंजा

किशोर कुमार गांगुली को समर्पित गौरी कुंजा खंडवा के उन टूरिस्ट स्पॉट में से एक है, जहाँ आपको जरूर जाना चाहिए.

दादा धूनी दरबार

दादा धूनी वाले दरबार खंडवा के सबसे फेमस धार्मिक टूरिस्ट स्पॉट में से एक है, दादा धूनी वाले दरबार स्थानीय देवता के लिए प्रसिद्ध है, जो लोगों के दुखों को दैवीय तरीके से ठीक करते थे.

हनुमंतिया टापू

वॉटर एक्टिविटीज का मजा लेना हो तो यहां जरूर आएं. हनुमंतिया टापू खंडवा के पास एक अद्भुत आईलैंड है जिसे मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने विकसित किया है.

ओंकारेश्वर मंदिर

खंडवा में स्थित प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंगों में से एक, ओंकारेश्वर मंदिर मध्य प्रदेश में हिंदुओं के लिए एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है. यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है.

नागचुन बांध

फैमली के साथ पिकनीक या मी टाइम स्पेंड करने के लिए नागचुन बांध से अच्छी जगह और कोई हो ही नहीं सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story