भोपाल का ये महल है काफी रहस्यमयी! रानी ने इस वजह से डूबा दिया था

Ranjana Kahar
Feb 17, 2025

एमपी की राजधानी भोपाल में आपको कई खूबसूरत और रहस्यमयी जगहें देखने को मिलेंगी.

आज हम आपको रानी कमलापति महल के बारे में बताने जा रहे हैं.

भोपाल

रानी कमलापति महल भोपाल में स्थित है, जिसका निर्माण लगभग 300 वर्ष पहले हुआ था.

रानी कमलापति

रिपोर्टों के अनुसार, इस महल का निर्माण निज़ाम शाह की पत्नी रानी कमलापति ने करवाया था.

कई नामों से जाना जाता है

रानी कमलापति पैलेस को भोजपाल पैलेस और जहाज पैलेस के नाम से भी जाना जाता है.

पानी में डूबी हुई

यह महल इसलिए भी रहस्यमय है क्योंकि इस सात मंजिला महल की पांच मंजिलें पानी में डूबी हुई हैं.

क्यों डुबा था महल

रिपोर्टों के मुताबिक दोस्त मोहम्मद खान की रानी कमलापति पर बुरी नजर थी. वह रानी को पसंद करता था.

बेटे और मोहम्मद खान के बीच युद्ध

इसके कारण रानी के बेटे और मोहम्मद खान के बीच युद्ध छिड़ गया. युद्ध में रानी का बेटा नवल शाह मारा गया.

जब रानी को अपने बेटे की मृत्यु की खबर मिली तो उन्होंने महल के बांध के संकरे रास्ते को खोल दिया, जिससे इमारतें डूबने लगीं.

VIEW ALL

Read Next Story