Maharashtra vidhan sabha election 2024: महाराष्ट्र में किस विधानसभा सीट पर सबसे अधिक हैं उम्‍मीदवार, कहां पर सिर्फ 3 कैंडिडेट?
Advertisement
trendingNow12502740

Maharashtra vidhan sabha election 2024: महाराष्ट्र में किस विधानसभा सीट पर सबसे अधिक हैं उम्‍मीदवार, कहां पर सिर्फ 3 कैंडिडेट?

Maharashtra assembly election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में नामांकन पत्रों की वापसी के साथ ही चुनावी तस्वीर लगभग साफ हो गई है. सत्तारूढ़ महायुति और महाविकास आघाडी के बीच ज्यादा सीटों पर मुकाबला होने की उम्मीद है. आइए जानते हैं आखिर इस बार के विधानसभा चुनाव में किस सीट पर सबसे अधिक हैं उम्मीदवार, और सबसे कम किस सीट पर हैं.

Maharashtra vidhan sabha election 2024: महाराष्ट्र में किस विधानसभा सीट पर सबसे अधिक हैं उम्‍मीदवार, कहां पर सिर्फ 3 कैंडिडेट?

Maharashtra assembly election: महाराष्ट्र के दो प्रमुख दलों के लिए ये विधानसभा चुनाव वर्चस्व की लड़ाई बन गए हैं. महाराष्ट्र के विधानसभ चुनाव पर सभी की नजरें हैं. इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नांदेड़ उत्तर सीट पर सबसे अधिक 33 उम्मीदवार मैदान पर हैं, जबकि नंदुरबार जिले की शहादा सीट पर सबसे कम तीन उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

महाराष्ट्र में किस सीट पर सबसे अधिक उम्मीदवार?
निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र विधानसभा की कुल 288 सीटों के लिए 4,140 उम्मीदवार मैदान पर हैं और यहां 20 नवंबर को मतदान होगा. निर्वाचन आयोग (ईसी) के एक अधिकारी ने मंगलवार को नई मतदाता सूची का हवाला देते हुए बताया कि महाराष्ट्र में 9.7 करोड़ से अधिक मतदाता हैं, जिनमें से 22,22,704 मतदाता 18 से 19 वर्ष के आयु वर्ग के हैं.

महाराष्ट्र में कुल 9,70,25,119 मतदाता
महाराष्ट्र में 30 अक्टूबर को अपडेटड की गई मतदाता सूची के अनुसार, राज्य में 9,70,25,119 मतदाता हैं, जिनमें 5,00,22,739 पुरुष और 4,49,96,279 महिलाएं शामिल हैं. महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एस. चोकलिंगम ने बताया कि राज्य में 6,101 ‘ट्रांसजेंडर’ मतदाता, 6.41 लाख दिव्यांग और 1.16 लाख सेवा मतदाता (सर्विस वोटर) हैं. उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग मुंबई, ठाणे और पुणे में ऊंची इमारतों और आवासीय परिसरों में 1,181 मतदान केंद्र स्थापित करेगा.

मलिन बस्तियों में बनाए जाएंगे मतदान केंद्र
सीईओ ने बताया कि इसी प्रकार मलिन बस्तियों में 210 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि राज्य में ईवीएम पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं और 1,00,186 मतदान केंद्रों के लिए 2,21,600 बैलेट यूनिट, 1,21,886 कंट्रोल यूनिट तथा 1,32,094 वीवीपैट हैं. सीईओ ने बताया कि राज्य की 288 विधानसभा सीटों के लिए 142 सामान्य पर्यवेक्षक, 41 पुलिस पर्यवेक्षक और 71 व्यय पर्यवेक्षक हैं. राज्य में चुनाव के बाद 23 नवंबर को मतगणना होगी. इनपुट भाषा से

Trending news