महाराष्ट्र में बन रहा नया सीन? शरद पवार से अचानक मिले उद्धव ठाकरे, कांग्रेस के नेता नहीं थे
Advertisement
trendingNow12609773

महाराष्ट्र में बन रहा नया सीन? शरद पवार से अचानक मिले उद्धव ठाकरे, कांग्रेस के नेता नहीं थे

शरद पवार और उद्धव ठाकरे के बीच आज एक मीटिंग हुई है. इस पर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है. पवार गुट के नेता ने कहा कि कांग्रेस के नेता इस मीटिंग में नहीं थे. स्थानीय निकाय पर चर्चा हुई, गठबंधन पर नहीं.

महाराष्ट्र में बन रहा नया सीन? शरद पवार से अचानक मिले उद्धव ठाकरे, कांग्रेस के नेता नहीं थे

महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस का गठबंधन दरकता दिख रहा है. विपक्षी महाविकास आघाडी (एमवीए) में मतभेद के बीच आज शिवसेना (UBT) के नेता उद्धव ठाकरे अचानक मुंबई में NCP (एसपी) प्रमुख शरद पवार से मिलने पहुंचे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि ठाकरे पूर्व केंद्रीय मंत्री पवार के दक्षिण मुंबई स्थित आवास ‘सिल्वर ओक’ पहुंचे और एक घंटे से ज्यादा समय तक बातचीत की. गौर करने वाली बात यह है कि इस मीटिंग से कांग्रेस नदारद थी. बाद में एनसीपी (एसपी) नेता जयंता पाटील ने बताया कि कांग्रेस नेता मौजूद नहीं थे क्योंकि उद्धव जी और पवार साहिब मिलना चाहते थे.

विपक्षी गठबंधन एमवीए के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पवार ने एमवीए में मतभेदों को खत्म करने के लिए हस्तक्षेप किया है. उन्होंने हाल ही में कहा कि वह आगामी स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने पर चर्चा करने के लिए गठबंधन के तीन घटक दलों राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार), शिवसेना (UBT) और कांग्रेस की बैठक बुलाएंगे.

उधर, शिवसेना (UBT) ने घोषणा की है कि वह स्थानीय निकाय चुनाव अकेले लड़ेगी. पवार ने हाल ही में कहा था कि राष्ट्रीय स्तर पर बने ‘इंडिया’ गठबंधन और महाराष्ट्र के लिए गठित महा विकास आघाडी (एमवीए) के तहत क्रमश: राष्ट्रीय और राज्य स्तर के चुनाव लड़े जाने थे, स्थानीय स्तर के नहीं. उन्होंने कहा था, 'हमने कभी भी स्थानीय निकाय स्तर पर एक साथ चुनाव लड़ने को लेकर न तो चर्चा की और न ही सुझाव दिया.'

राजनीतिक सहयोगी पारंपरिक रूप से स्थानीय निकाय के चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ते हैं, लेकिन शिवसेना (UBT) के फैसले ने एमवीए की व्यवहार्यता के बारे में अटकलें को जन्म दे दिया है. एमवीए में शिवसेना (उद्धव), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस शामिल हैं. (भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news