'इंडिया गठबंधन खत्म कर दो..' आखिर किस-किस पर नाराज हो गए उमर अब्दुल्ला?
Advertisement
trendingNow12593989

'इंडिया गठबंधन खत्म कर दो..' आखिर किस-किस पर नाराज हो गए उमर अब्दुल्ला?

Omar Abdullah on India Bloc: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप और कांग्रेस के बीच जारी जंग को देखकर कहा कि 'इंडिया' गठबंधन को खत्म कर देना चाहिए. 

'इंडिया गठबंधन खत्म कर दो..' आखिर किस-किस पर नाराज हो गए उमर अब्दुल्ला?

Omar Abdullah on India Bloc: लोकसभा चुनाव से पहले बड़े शोर-शराबे और हंगामे के साथ तमाम विपक्षी पार्टियों ने 'INDIA' गठबंधन बनाया. हालांकि गठबंधन बनने के कुछ दिन बाद ही एक अहम पार्टी जेडीयू ने भाजपा के साथ NDA में शामिल हो गई. इसके अलावा लोकसभा चुनावों में भी राज्य की पार्टियों ने कांग्रेस से किनारा किया. ना सिर्फ लोकसभा में बल्कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को इंडिया गंठबंधन की सहयोगी पार्टिया से अलग होकर चुनाव लड़ना पड़ रहा है. इसी के देखते हुए गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने कहा कि विपक्ष एकजुट नहीं है, इसलिए इंडिया ब्लॉक को भंग कर देना चाहिए.

एक दूसरे खिलाफ लड़ रही AAP और कांग्रेस

दिल्ली चुनाव से पहले आप और कांग्रेस के बीच तीखी नोकझोंक पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि विपक्ष एकजुट नहीं है, इसलिए इंडिया ब्लॉक को भंग कर देना चाहिए. आप और कांग्रेस दोनों ही इंडिया ब्लॉक का हिस्सा हैं लेकिन दोनों पार्टियां दिल्ली चुनाव अलग-अलग लड़ रही हैं. बात सिर्फ यहीं तक खत्म नहीं होती, ये दोनों  पार्टियां एक दूसरे जमकर छीटाकशी भी कर रही हैं. 

कोई मीटिंग नहीं हुई

उमर अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस खुद 'इंडिया' का हिस्सा है. लेकिन उन्होंने 2024 के चुनावों के बाद इंडिया ब्लॉक के भविष्य को लेकर स्पष्टता की कमी पर दुख जताया. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने कहा,'यह बदकिस्मती की बात है कि इंडिया ब्लॉक की कोई बैठक नहीं हुई है. नेतृत्व कौन करेगा? एजेंडा क्या होगा? गठबंधन कैसे आगे बढ़ेगा? इन मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं हुई है. इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि हम एकजुट रहेंगे या नहीं.' 

दिल्ली चुनाव के बाद स्थिति साफ की जाए

अब्दुल्ला ने भविष्य को लेकर स्थिति साफ करने के लिए दिल्ली चुनाव के बाद गठबंधन की मीटिंग बुलाने की बात कही. उन्होंने कहा,'दिल्ली चुनाव के बाद गठबंधन की बैठक होनी चाहिए और स्थिति साफ करनी चाहिए. अगर यह सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था तो गठबंधन को खत्म कर देना चाहिए, लेकिन अगर इसे विधानसभा चुनाव के लिए भी जारी रखना है तो हमें मिलकर काम करना चाहिए.'

तेजस्वी ने भी किया किनारा

अब्दुल्ला की यह टिप्पणी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव के उस बयान के एक दिन बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि इंडिया ब्लॉक अपना महत्व खो चुका है और इसका गठन विशेष रूप से लोकसभा चुनावों के लिए किया गया था. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा,'इंडिया का गठन सिर्फ लोकसभा चुनाव और भाजपा के विजय रथ को रोकने के लिए किया गया था. अब इसका कोई महत्व नहीं है. कांग्रेस और आप के बीच तकरार अप्रत्याशित नहीं है.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news