Advertisement
trendingPhotos1204029
photoDetails1hindi

Tina Dabi Wedding Album: टीना डाबी की वेडिंग एल्बम आई सामने, यहां देखें मेहंदी से शादी तक की तस्वीरें

Tina Dabi Wedding Album: आईएएस अफसर टीना डाबी अपने काम के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी अक्सर चर्चा में रहती है. हाल ही में टीना ने आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे से दूसरी शादी की थी, जो खूब चर्चा में रही. अब टीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेडिंग एल्बम शेयर की है, जिसमें मेहंदी से लेकर शादी और रिसेप्शन तक की तस्वीरें (IAS Tina Dabi Photos) हैं.

1/6

हमेशा सुर्खियों में रहने वाली आईएएस अधिकारी टीना डाबी (Tina Dabi) ने शादी के करीब एक महीने बाद वेडिंग एल्बम शेयर की. शादी और रिसेप्शन से फ्री होने के बाद अब टीना डाबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शादी के फंक्शन की तस्वीरें शेयर की है.

2/6

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए टीना डाबी (Tina Dabi) ने लिखा, 'फाइनली, मेरी शादी का एल्बम आ गया है! उन यादगार दिनों को आप सभी के साथ साझा करते हुए खुशी हो रही है.' बता दें कि टीना डाबी ने 21, 22 और 24 अप्रैल की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

3/6

टीना डाबी ने साल 2018 में आईएएस अधिकारी अतहर खान (IAS Atahar Khan) से शादी की थी, लेकिन दोनों का यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाया. साल 2020 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया और इसके बाद टीना ने प्रदीप गवांडे से शादी की.

4/6

बता दें कि टीना डाबी (Tina Dabi) ने आईएएस अफसर प्रदीप गवांडे के साथ 22 अप्रैल को जयपुर में परिवार और खास रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी रचाई थी. इसके बाद 24 अप्रैल को टीना और प्रदीप ने रिसेप्शन की पार्टी दी थी. इससे पहले 21 अप्रैल को मेहंदी और संगीत की रस्में हुई थीं.

5/6

29 साल की टीना डाबी (Tina Dabi) ने जयपुर में प्रदीप गवांडे के साथ बेहद सादे ढंग से शादी की थी. शादी की तस्वीरें टीना डाबी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह काफी सुंदर दिख रही हैं.

6/6

बता देंकि टीना डाबी साल 2016 बैच की राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी हैं, जबकि प्रदीप गवांडे 2013 बैच के आईएएस अफसर हैं. मौजूद समय में टीना डाबी संयुक्त वित्त (कर) सचिव हैं, जबकि प्रदीप गवांडे पुरातत्व एवं संग्रहालय के निदेशक हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़