Advertisement
trendingPhotos1347747
photoDetails1hindi

INS Vikrant के बाद Navy को मिला दुश्मनों की नींद उड़ाने वाला युद्धपोत, ब्रह्मोस-बराक मिसाइलों से है लैस

Stealth Frigate Taragiri: समुद्र में बढ़ती चुनौतियों को देखते हुए सरकार लगातार भारतीय नौसेना (Indian Navy) की ताकत बढ़ा रही है और दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सेना में आधुनिक हथियारों, मिसाइल और हेलीकॉप्टर के अलावा बड़े युद्धपोतों को शामिल किया जा रहा है. भारतीय नौसेना आईएनएस विक्रांत (INS Vikrant) की कमीशनिंग के बाद दुश्मनों की नींद उड़ाने वाला एक और युद्धपोत शामिल किया गया है.

1/6

एंटी-सबमरीन वॉरफेयर के लिए युद्धपोत 'तारागिरी (Taragiri)' में 2 ट्रिपल टॉरपीडो ट्यूब्स दिए गए हैं. इसके अलावा हेलीकॉप्टर के लिए एनक्लोज्ड हैंगर भी हैं, जिसमें दो मल्टी रोल हेलीकॉप्टर रखे जा सकते हैं.

2/6

स्वदेशी स्टील्थ फ्रिगेट 'तारागिरी (Taragiri)' पर बराक और ब्रम्होस मिसाइलों की तैनाती की जा सकती है. इस पर सर्फेस टू एयर में मार करने वाली 32 बराक 8 ईआर (Barak 8 ER) तैनात की जा सकती है. इसके अलावा इस पर ब्रह्मोस मिसाइल (Brahmos Missile) की भी तैनाती की जा सकती है. युद्धपोत में एक 76 मिमी की ओटीओ (OTO) मेलारा नेवल गन के अलावा 2 एके-630 M CIWS गन लगाई जाएंगी.

3/6

स्वदेशी स्टील्थ फ्रिगेट 'तारागिरी (Taragiri)' का निर्माण 10 सितंबर 2020 को शुरू किया गया था और इसकी आपूर्ति अगस्त 2025 तक होने की उम्मीद की जा रही है. प्रोजेक्ट 17ए फ्रिगेट का कुल मूल्य लगभग 25700 करोड़ रुपये है. प्रोजेक्ट 17A का पहला जहाज 'नीलगिरी', 28 सितंबर, 2019 को लॉन्च किया गया था और वर्ष 2024 की पहली छमाही में इसका समुद्री परीक्षण अपेक्षित है. इस परियोजना के तहत दूसरे युद्धपोत उदयगिरी को इस साल 17 मई को लॉन्च किया गया था और इसका समुद्री परीक्षण वर्ष 2024 की दूसरी छमाही में होने की उम्मीद है. इस परियोजना के तहत चौथे और अंतिम युद्धपोत का निर्माण 28 जून को शुरू किया गया.

4/6

'तारागिरी (Taragiri)' पोत की लंबाई 149 मीटर और चौड़ाई 17.8 मीटर है. इसमें दो गैस टर्बाइन और दो मुख्य डीजल इंजन लगे हैं. इसकी गति 28 समुद्री मील (लगभग 52 किमी प्रति घंटे) से अधिक होगी और यह 59 किमी प्रतिघंटा तक की गति से चल सकता है. इसमें एक साथ 35 अधिकारियों के अलावा 150 लोग तैनात किए जा सकते हैं.

5/6

'तारागिरी (Taragiri)' पोत को 3510 टन के अनुमानित भार के साथ लॉन्च किया गया है. इसे भारतीय नौसेना के इन-हाउस डिजाइन संगठन, ब्यूरो ऑफ नवल डिजाइन द्वारा डिजाइन किया गया है. एमडीएल ने जहाज के विस्तृत डिजाइन और निर्माण का काम किया है, जिसकी देखरेख युद्धपोत निगरानी दल (मुंबई) भी करता है.

6/6

आईएनएस विक्रांत (INS Vikrant) के बाद भारतीय नौसेना (Indian Navy) के बेड़े में अब स्वदेशी स्टील्थ फ्रिगेट 'तारागिरी (Taragiri)' को शामिल किया गया है, जो आधुनिक हथियारों से लैस है. प्रोजेक्ट 17ए फ्रिगेट के तहत भारतीय नौसेना के लिए निर्मित पांचवां जहाज 'तारागिरी' रविवार को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड, मुंबई में लॉन्च किया गया.

ट्रेन्डिंग फोटोज़