Ajmer: कलेक्ट्रेट पर जल जीवन मिशन की बैठक आयोजित, सांसद ने जमकर लगाई फटकार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1358703

Ajmer: कलेक्ट्रेट पर जल जीवन मिशन की बैठक आयोजित, सांसद ने जमकर लगाई फटकार

Ajmer: अजमेर कलेक्ट्रेट में सांसद की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की बैठक आयोजित की गई.

जल जीवन मिशन की बैठक

Ajmer: अजमेर कलेक्ट्रेट में सांसद की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में जिला कलेक्टर के साथ ही पीएचईडी के अधिकारी मौजूद रहे, जिन्हें कलेक्टर की मौजूदगी में सांसद ने जमकर फटकार लगाई. अजमेर जिले में कई कॉलोनियों में 72 घंटे से अधिक समय बाद पानी मिल रहा है और ग्रामीण क्षेत्रों के हालात अब भी खराब है. 

बिसलपुर बांध से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है लेकिन पानी की सप्लाई शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बेहद खराब है. इस समस्या को लेकर सांसद ने अधिकारियों से सवाल जवाब करते हुए कई दिशा-निर्देश दिए. सांसद भागीरथ चौधरी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल जीवन मिशन के तहत हर घर में शुद्ध जल पहुंचे, इसे लेकर बेहतर प्रयास कर रहे है. 

यह भी पढ़ें - चार शादी, तीन को छोड़ा चौथे पति को हुआ शक तो हो गया ये होश उड़ाने वाला कांड

अजमेर जिले को 7 जोन में बांटकर 31 मार्च 2024 तक स्मार्ट सिटी कही जाने वाली अजमेर में हर घर में 24 घंटे में पानी पहुंचे, इसकी व्यवस्था करनी है लेकिन राज्य सरकार की नाकामियों के कारण अधिकारी और कर्मचारी बेहतर काम नहीं कर पा रहे और इसके चलते इसमें काफी समय लग रहा है और लोगों को 24 घंटे छोड़ो 72 घंटे में भी पानी नहीं मिल पा रहा है. इन सभी समस्याओं को लेकर आज अधिकारियों से बैठक करते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर जल्द काम करने के निर्देश दिए है.

Reporter: Ashok Bhati

खबरें और भी हैं...

नहीं रहे ओजस्वी वाणी के रामानंदी संत आचार्य धर्मेंद्र, SMS अस्पताल में ली अंतिम सांस, 20 दिन से थे भर्ती

राजस्थान में 15वीं विधानसभा का सत्र आज से शुरू, BJP विधायकों ने एक साथ बोला हमला

राजस्थान में 15वीं विधानसभा का सत्र आज से शुरू, BJP विधायकों ने एक साथ बोला हमला

Trending news