Jaipur News: गोविंददेवजी मंदिर में 23 फरवरी से 13 मार्च तक होली महोत्सव मनाया जाएगा. इस दौरान होलिकोत्सव, फागोत्सव और पुष्प फाग के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. ठाकुरजी के दरबार में 23 फरवरी से 6 मार्च तक रचना झांकी सजेगी, जिसके दर्शन दोपहर साढ़े 12 से पौने एक बजे तक हो सकेंगे.
इस झांकी में रंग-बिरंगी गुलाल से ठाकुरजी की विभिन्न लीलाओं के दर्शन कराए जाएंगे. इसके अलावा, 7 से 9 मार्च तक होलिकोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें 100 कलाकार ठाकुरजी के समक्ष भजनों और नृत्य से हाजिरी लगाएंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम रोजाना दोपहर 12:30 से शाम 4:30 बजे तक होंगे, जिसमें जयपुर के स्थानीय कलाकार और मंडल फाल्गुनी भजनों की प्रस्तुतियां देंगे.
आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में 23 फरवरी से 13 मार्च तक फाल्गुनी रंग बिखरेंगे. होलिकोत्सव, फागोत्सव और पुष्प फाग के कार्यक्रम आयोजित होंगे. ठाकुरजी के दरबार में रचना झांकी 23 फरवरी से 6 मार्च तक सजेगी. इस दौरान दोपहर साढ़े 12 से पौने एक बजे तक झांकी के दर्शन होंगे. रंग-बिरंगी गुलाल से ठाकुरजी की विभिन्न लीलाओं के दर्शन कराए जाएंगे.
यह झांकी मंदिर के सेवक ही बनाते हैं और पर्व के दौरान विशेष रचना झांकी भी सजाई जाएगी. इसी तरह 7 से 9 मार्च तक होलिकोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें जयपुर के स्थानीय कलाकार और मंडल फाल्गुनी भजनों की प्रस्तुतियां देंगे. मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि तीन दिवसीय होलिकोत्सव में सौ से अधिक कलाकार ठाकुरजी के समक्ष भजनों और नृत्य से हाजिरी लगाएंगे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम रोजाना दोपहर 12:30 से शाम 4:30 बजे तक होंगे. वहीं 10-11 मार्च को मंदिर के सत्संग भवन में पुष्प फागोत्सव मनाया जाएगा. श्रीकांत शर्मा के भजनों पर राधा-कृष्ण, गोपी-ग्वाल के स्वरूप पुष्प फाग खेलेंगे. यह कार्यक्रम दोपहर एक से शाम 4:30 बजे तक होगा. इसमें मयूर नृत्य और लठमार होली मुय आकर्षण होते हैं और इसमें विभिन्न घरानों की बहू-बेटियां भी भाग लेती हैं. 12 मार्च को होली पद का कार्यक्रम होगा. कोलकाता के मालीराम शर्मा दोपहर एक से शाम 4:30 बजे तक भजनों की स्वर लहरियां बिखेरेंगे. गुलाल होली राजभोग आरती के बाद मनाई जाएगी.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!