Rajasthan Assembly: राजस्थान बजट के बाद विधानसभा में चल रहे प्रश्नकाल के दौरान जमकर हंगामा हुआ. निलंबन के बाद कांग्रेस के सभी विधायक सदन में ही धरने पर बैठ गए. अब सदन में बढ़ते गतिरोध पर मंत्री अविनाश गहलोत का बयान सामने आया है.
Trending Photos
Rajasthan Assembly: राजस्थान बजट के बाद विधानसभा में चल रहे प्रश्नकाल के दौरान जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित कर दी गई और हंगामे के चलते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत 6 विधायकों को निलंबित कर दिया गया.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Assembly: गोविंद सिंह डोटासरा सहित कांग्रेस के 6 MLA निलंबित, विधानसभा में धरने पर बैठे सभी विधायक
निलंबन के बाद कांग्रेस के सभी विधायक सदन में ही धरने पर बैठ गए. अब सदन में बढ़ते गतिरोध पर मंत्री अविनाश गहलोत का बयान सामने आया है. ZEE मीडिया से बात चीत में कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि मुझे लगता है कि आने वाले समय में कांग्रेस दादी शब्द का प्रयोग नहीं कर पाएगी.
अगर ऐसे ही कांग्रेस इस पर अड़ी रही, तो राहुल गांधी प्रियंका गांधी बड़े-बड़े भाषण देते हैं. पॉलिटिकल पार्टी के नेतृत्व के नाते हमारी दादी, देश की दादी इंदिरा गांधी ने देश के लिए बलिदान दिया है. मैंने भी वही शब्द कहा है.
मैंने कोई गलत शब्द नहीं कहा है. मैंने कहा है कि आपकी दादी के नाम से योजनाएं हैं, कांग्रेस इसको बरसो से मानती है. कांग्रेस गांधी परिवार की चाटुकारिता करती आई है, गुलामी करती आई है. हमने कांग्रेस की बात को आगे बढ़ाया है.
पूर्व PM इंदिरा गांधी के दादी के नाम पर हुआ हंगामा
सदन में प्रश्नकाल के दौरान हुए हंगामे की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के दादी शब्द से हुई थी. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कामकाजी महिलाओं की योजना को लेकर जवाब दिया.
जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना के तरह इनका काम भारत सरकार का महिला एवं बाल विकास मंत्रालय देखता है. अविनाश गहलोत ने कहा कि पिछली सरकार के समय की गई घोषणा के बाद जिसका नाम आपकी दादी के नाम पर रखा गया था.