अजमेर के ब्यावर में महिलाओं ने हरीपुर निवासी एक महिला द्वारा निजी कंपनियों से ऋण दिलाने के मामले में धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. ऋण दिलाने के नाम पर कागजात ले लिए और उनके नाम से अन्य महिलाओं को ऋण दिलावा दिए.
Trending Photos
Beawar News: अजमेर के ब्यावर के निकटवर्ती ग्राम पीपलिया कलां की महिलाओं ने हरीपुर निवासी एक महिला द्वारा निजी कंपनियों से ऋण दिलाने के मामले में धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है.
आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को पीपलिया कलां की पीड़िताओं ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र शर्मा को ज्ञापन दिया. एएसपी को दिए गए ज्ञापन में पीड़िताओं ने बताया कि हरिपुर निवासी मधु पुरी पत्नी प्रदीप पुरी गोस्वामी ने महिलाओं को अच्छी-अच्छी कंपनियों से ऋण दिलाने के नाम पर कागजात ले लिए और उनके नाम से अन्य महिलाओं को ऋण दिलावा दिए.
उसकी किश्त जमा करवाने के नाम से ऋणी महिलाओं से पैसे ले लिए और संबंधित कंपनियों में किश्ते तक जमा नहीं करवाई. पीड़िताओं ने बताया कि ऋण की अदायगी नहीं होने पर संबंधित कंपनियां अब उन्हें नोटिस भेजकर ऋण भुगतान करने का तकाजा कर रही है.
पीड़िताओं ने बताया कि जब इस बाबत मधु पुरी से संपर्क किया गया तो वह उल्टा हमें ही डरा-धमका रही है. इस संबंध में पुलिस थाना रायपुर में भी शिकायत दी गई लेकिन पुलिस द्वारा भी इस संबंध में कोई कार्रावाई नहीं की गई.
पीड़िताओं ने बताया कि मधु पुरी वर्तमान में ब्यावर में रह रही है और बुधवार को हम सभी महिलाएं जब उसके ब्यावर आवास पर पहुंची तो मधु पुरी ने सांकेत नगर थाना पुलिस को फोन पर मौके पर बुला लिया.
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी मधु पुरी को अपने साथ लेकर थाने पहुंचे. महिलाओं ने बताया कि जब सभी पीड़िताएं सांकेत नगर थाने पहुंची तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनकी बात सुनने के बजाए उल्टा महिलाओं को ही डरा-धमका दिया. पीड़िताओं ने एएसपी ने इस प्रकरण में कार्रवाई कर राहत दिलाने की मांग की है. ज्ञापन देने वालों में मंजू कंवर, ललिता देवी, मांगी देवी, कंचन देवी, लक्ष्मी देवी, पूजा देवी, मैना देवी, जाना देवी, मीरा देवी, संपति देवी, पुष्पा देवी, मधु देवी, दुर्गा देवी, लीलावती और नगीना देवी आदि शामिल रही.