ब्यावर में काव्य गोष्ठी के दौरान मनाया हिंदी दिवस, राष्ट्रभाषा को किया नमन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1352467

ब्यावर में काव्य गोष्ठी के दौरान मनाया हिंदी दिवस, राष्ट्रभाषा को किया नमन

 अजमेर के ब्यावर में अखिल भारतीय साहित्यक एवं सांस्कृतिक संस्था कला मंदिर भोपाल कि ओर हिंदी दिवस मनाया गया.भारतवासियों को भी बदलते समय के साथ हिंदी का महत्व समझकर इसके प्रसार में पूर्ण सहयोग देना चाहिए.

हिंदी दिवस मनाया

Ajmer: अजमेर के ब्यावर में अखिल भारतीय साहित्यक एवं सांस्कृतिक संस्था कला मंदिर भोपाल कि ओर से काव्य गोष्ठी का आयोजन कर हिंदी दिवस मनाया गया. ब्यावर के कोषालय परिसर स्थित पेंशनर भवन में समारोह मनाया गया. समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथी कांग्रेसी नेता पारस पंच ने कहा कि आज विदेशों में जहां हिंदी सीखने की होड़ मच रही है, वही भारतवासियों को भी बदलते समय के साथ हिंदी का महत्व समझकर इसके प्रसार में पूर्ण सहयोग देना चाहिए साथ ही राष्ट्रीय एकता एवं सदभाव हेतु अहिंदी भाषियों को सहिष्णुता का परिचय देना चाहिए.

कार्यक्रम अध्यक्ष भाजपा आशापुरा माता मंडल अध्यक्ष रामावतार लाटा ने हिंदी साहित्य को श्रेष्ठ साहित्य बताया. लाटा ने कहा कि हमें हिंदी के प्रचार-प्रसार को ऊंचाईयों तक पहुंचाना चाहिए. विशिष्ट अतिथी पेंशनर समाज ब्यावर के अध्यक्ष नारायणसिंह पंवार, जफरूराम भाटी, बज्में गनी, अब्दुल जब्बार खिलजी, पार्षद रामनिवास सेन, मोहममद अली मेमोरियल प्रबंध समिति अध्यक्ष पप्पू काठात तथा हेमन्त दीक्षित आदि ने भी हिंदी भाषा के महत्व पर अपने विचार प्रकट किए. कार्यक्रम के दौरान ओमदत्त जोशी की पुस्तक सेठजी की चतुराई का लोकार्पण किया गया. इस दौरान नरेन्द्रपाल पदावत का उपभोक्ता संस्थान का क्षेत्रीय अध्यक्ष बनने पर स्वागत भी किया गया. काव्य गोष्ठी के दौरान भीकमचंद भंयकर, ओमप्रकाश स्वर्णकार, गणपतसिंह मुग्धेश, पूजा चौहान, चंद्रभान कंपोटर, संपतराज, छोटू काठात, अमोदत्त जोशी तथा परमेश्वरसिंह आजि ने काव्य पाठ किया.

समारोह के दौरान मिठनलाल सोवनिया, कुंपाराम जोधावत, भंवरलाल पलासिया, कूपसिंह रावत, शिवप्रसाद शर्मा, कल्याणसिंह कोटडा, भगवानदास सांखला, श्यामलाल कनोजिया, तेजसिंह रावत, दुर्गालाल जाग्रत तथा नरेन्द्र कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहें. समारोह के अंत में गुलाम सरवर ने सभी का आभार प्रदर्शित किया.

 Reporter - Dilip Chouhan

 

अजमेर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें

राजस्थान में यहां शुभ होता है सांप का काटना, छूमंतर हो जाती है बीमारी

IAS टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने शेयर की फोटोज, फैंस बोले- कितनी क्यूट हो...

 

Trending news