रावणा राजपूत सभा ब्यावर का दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न, भामाशाह का सम्मान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1429994

रावणा राजपूत सभा ब्यावर का दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न, भामाशाह का सम्मान

देवदिवाली से पहले ब्यावर में दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. रावणा राजपूत समाज ने अपने समाज को उत्थान के लिए रणनीति तैयार की गई.

रावणा राजपूत सभा ब्यावर का दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न, भामाशाह का सम्मान

ब्यावर/ अजमेर: रावणा राजपूत सभा ब्यावर की ओर से दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. शहर की फतेहपुरिया स्थित समाज के नव निर्माण भवन में आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह का शुभारंभ माता जगदंबे की छाया चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया.

इस दौरान सभी समाज बंधुओं एवं पदाधिकारियों ने एक दूसरे को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए समाज के विभिन्न कार्यों को लेकर चर्चा की. कोषाध्यक्ष देवी सिंह सांखला एवं भवन निर्माण अध्यक्ष भंवर सिंह चौहान ने भवन निर्माण हेतु समाज बंधुओं की ओर से दिए गए सहयोग के लिए आभार प्रकट किया. इस दौरान कोषाध्यक्ष देवी सिंह सांखला ने समाज बंधुओं के समक्ष वर्ष भर का आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया.

इस दौरान सभा के अध्यक्ष गणपत सिंह राठौड़ पूर्व अध्यक्ष रणजीत सिंह शेखावत महिला अध्यक्ष दरियाव कुमार राठौड़ ने समाज में फैली कुरीतियों को दूर कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जोर देने की बात कही. सभा के दौरान युवा अध्यक्ष सुमेर सिंह की ऊंची पूर्व युवा अध्यक्ष मनोहर सिंह राजावत सहित महिला कार्यकर्ता श्रीमती लीला राठौड़ लीला सांखला सीमा राठौर सहित समाज के पार्षद सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने भी अपना संबोधन दिया साथी सभी ने उपस्थित समाज बंधुओं को दीपावली की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर समाज के भामाशाह ओं का माला पहना कर स्वागत किया गया.

स्नेह मिलन समारोह में राम सिंह गहलोत धन सिंह राठौड़ घनश्याम सिंह भाटी मान सिंह राठौड़ दिलीप सिंह खींची बलदेव सिंह सोलंकी नारायण सिंह गहलोत युवा लोकेंद्र सिंह पवार कमलेश सिंह भाटी महिला कार्यकारिणी सहित समाज बंधु मौजूद रहे. समारोह के दौरान मंच संचालन ओम सिंह इंदा और विक्रम सिंह पवार ने किया.

Reporter- Dilip Chouhan

Trending news