Alwar: नीमराना पंचायत समिति की साधारण सभा में कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे नदारद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1374920

Alwar: नीमराना पंचायत समिति की साधारण सभा में कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे नदारद

पंचायत समिति बोर्ड की साधारण सभा बैठक में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियो के कम आने से सभा फीकी रही. बैठक पंचायत समिति प्रधान संतोष यादव की अध्यक्षता में और विकास अधिकारी संजय यादव की मौजूदगी में आयोजित हुई. 

Alwar: नीमराना पंचायत समिति की साधारण सभा में कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे नदारद

Alwar: नीमराना पंचायत समिति पर शुक्रवार को हुई पंचायत समिति बोर्ड की साधारण सभा बैठक में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियो के कम आने से सभा फीकी रही. बैठक पंचायत समिति प्रधान संतोष यादव की अध्यक्षता में और विकास अधिकारी संजय यादव की मौजूदगी में आयोजित हुई. सभा मे विभिन्न ग्राम पंचायत क्षेत्र से आए सरपंचों और अन्य जनप्रतिनिधियो ने बिजली, पानी, सड़क व्यव्यस्था खराबी सहित क्षेत्र में बढ़ते हुए मवेशियों में लंपी संक्रमण की रोकथाम जैसे मुद्दे उठाए, और समाधान के लिए कदम उठाने की पुरजोर मांग की गई.

तो इसलिए कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर खेला दांव, जानिए इसके पीछे का ये गणित

बैठक से प्रमुख विभागों के अधिकारी नदारद नजर आए, जिसको लेकर जनप्रतिनिधियो में रोष नजर आया. नीमराना सरपंच संघ के अध्यक्ष अजीत यादव ने अन्य सरपंचों के साथ विरोध करते अधिकारियों को आगाह किया कि वे आगामी बैठक में भी नहीं पहुंचेंगे तो सरपंच संघ बैठक का बहिष्कार करेगा.

बैठक दौरान उपखंड अधिकारी मुकुट सिंह, विधुत निगम के सहायक अभियंता गजेंद्र यादव, पशुचिकित्सा नोडल अधिकारी डॉ विजयपाल यादव, पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता मुकेश मीणा, जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता प्रदीप सिंह, पंचायत समिति सदस्य नीलम यादव, नीतू देवी बसई, माया देवी, किरण यादव, प्रेम देवी, ऋषिराज, बाबूलाल, राजपाल, सरपंच संघ अध्यक्ष एंव कान्हावास सरपंच ठेकेदार अजीत यादव, जोनायचा खुर्द सरपंच अजीत यादव, कुतीना सरपंच रविंद्र चौहान, गुगलकोटा सरपंच श्याम सुंदर यादव, कायसा सरपंच भूपसिंह, डूमरोली सरपंच सुनील कुमार, सिरयानी सरपंच उमाशंकर यादव, परतापुर सरपंच अर्जुन यादव, माढ़ण सरपंच सुरेंदर सिंह यादव आदि अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

अशोक गहलोत पर जब पहली बार सोनिया गांधी ने जताया था भरोसा, सौंपी थी ये बड़ी जिम्मेदारी

 

Trending news