Alwar News: ग्रेप 3 की पाबंदी को लेकर नगर निगम आक्रमण निरोधी दस्ते और भवन निर्माणकर्ता के बीच झगड़ा हो गया. नगर निगम कर्मचारियों ने नए भवन निर्माता और काम कर रहे कार पेंटर के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें नगर निगम कर्मचारियों की गतिविधियां दिखाई दे रही हैं. नगर निगम के अतिक्रमण निरोधी अधिकारी ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, भवन निर्माणकर्ता ने नगर निगम कर्मचारियों पर 50 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है.
अलवर नगर निगम की अतिक्रमण टीम के साथ गाली गलौज ओर मारपीट का मामला सामने आया. नगर निगम की अतिक्रमण की टीम आयुक्त के निर्देश पर चकला गूंदी मोहल्ले में पहुंची. जहा बिना परमिशन और ग्रेप 3 का उल्लंघन कर मकान का निर्माण कार्य किया जा रहा था .अतिक्रमण टीम मकान का निर्माण कार्य करने वाले मालिक से निर्माण की परमिशन मांगी. तो मकान मालिक कमल सोनी के पास भवन निर्माण कार्य करने की परमिशन नहीं थी. जिस पर टीम ने मौके पर चल रहे भवन निर्माण कार्य को बंद करने को कहा.
तो मकान मालिक ने अतिक्रमण टीम और होमगार्ड व महिला स्टाफ व दस्ते के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी. जिसके बाद अतिक्रमण की टीम कोतवाली थाने पहुंचकर मकान मालिक के खिलाफ शिकायत दी .जिसकी तत्परता से पुलिस ने मकान मालिक को हिरासत में लिया है. और मामले की जांच की जा रही है. वही पैसे लेने की बात पर कहा कि अगर हमने मकान मालिक से किसी प्रकार की कोई भी डिमांग की है. तो वह मेरे या हमारी टीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा सकता है.
नये भवन निर्माता ने बताया कि मेरे 60 वर्ग गज के मकान में निर्माण कर रहा हु. नगर निगम के अकॉर्डिंग परमिशन लेने की जरूरत नही है. काफी दिनों पहले भी नगम निगम महापौर व RO युवराज मेरे घर आये और मेरे करीब डेढ़ लाख का समान जब्त कर लिया. और 1000 रुपये की रसीद काट दी. जिसके बाद समान को छुड़ाने के लिए करीब 2 महीने चक्कर काटे. जिसके बाद भी मुझे करीब 70 फीसदी ही समान वापिस मिल पाया. काफी दिनों बाद जब ग्रेप की पाबंदी हटने की खबर अखबार में देखी. तो मैने भवन का निर्माण सुचारू किया .जिसके बाद भी धमकियां मिलती रही .जब पड़ोसी ने शिकायत की.
उसके बाद नगर निगम के संजय नाम का कर्मचारी ने मेरे से 50 हजार की रिश्वत मांगी और कहा अगर रुपये दे देगा तो काम कर ले .नही बंद कर दे .आज की घटना के बाद एक सीसीटीव सामने आया. जिसमे नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी कार पेंटर के साथ हाथापाई की ओर उसको जलील किया. जिसके बाद मेरे साथ भी धक्का मुक्की की. ओर गली में मुझे जलील किया. आज भी मुझे जबर्दस्ती गाड़ी में बेठा कर कोतवाली लाये. जिस बीच कहा कि अगर 50 हजार रुपये देगा तो मामले को अभी रफा दफा कर दिया जाएगा. नही तेरे खिलाफ राज्यकार्य बाधा सहित मुकदमे दर्ज करवा देंगे .जिसमे नगर निगम के कर्मचारी संजय व अमर सिंह गुजर ने की थी डिमांड. जब मैने नही दिये तो मुझे कोतवाली लाया गया.