Alwar News: मोबाइल स्नेचिंग का अनोखा तरीका, रास्ता पूछने के बहाने मासूम के मोबाइल छीन भागे, CCTV में कैद हुई वारदात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2657494

Alwar News: मोबाइल स्नेचिंग का अनोखा तरीका, रास्ता पूछने के बहाने मासूम के मोबाइल छीन भागे, CCTV में कैद हुई वारदात

Alwar News: अलवर के कोटकासिम में बाइक सवार बदमाशों ने रास्ता पूछने के बहाने मासूम से मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए. घटना CCTV में कैद हुई, जिसमें बच्चा पीछा करता नजर आया. इलाके में बढ़ती स्नेचिंग की घटनाओं से लोग दहशत में हैं, पुलिस जांच में जुटी है.

Alwar News

Rajasthan News: जिले के कोटकासिम थाना क्षेत्र में मोबाइल स्नेचिंग की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. बाइक सवार दो बदमाशों ने रास्ता पूछने के बहाने एक मासूम बच्चे से उसका मोबाइल छीन लिया और पलक झपकते ही फरार हो गए. यह घटना बीबीरानी इलाके की बताई जा रही है, जहां दिनदहाड़े इस वारदात को अंजाम दिया गया.

कैसे हुई वारदात?
जानकारी के अनुसार, बच्चा अपने घर के बाहर मोबाइल पर गेम खेल रहा था. तभी बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और रास्ता पूछने के बहाने उसे अपने पास बुलाया. मासूम बच्चा जैसे ही बाइक सवारों को रास्ता बताने के लिए करीब गया, वैसे ही एक बदमाश ने झपट्टा मारकर उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया और दोनों तेज रफ्तार में फरार हो गए.

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बच्चा मोबाइल छिनते ही बदमाशों का पीछा करने की कोशिश करता है, लेकिन वे इतनी तेजी से भागते हैं कि वह उन्हें पकड़ नहीं पाता.

इलाके में बढ़ती घटनाओं से लोगों में आक्रोश
इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. उनका कहना है कि मोबाइल स्नेचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और इससे लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस से इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की जा रही है. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है.

ये भी पढ़ें- Alwar News: तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से दंपत्ति अस्पताल में, पति की हालत नाजुक

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Reported By- कुलदीप मावर

Trending news