Maha Shivratri 2025: राजस्थान का वो श्मशान, जहां महाशिवरात्रि पर आधी रात में होती है अनोखी पूजा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2657483

Maha Shivratri 2025: राजस्थान का वो श्मशान, जहां महाशिवरात्रि पर आधी रात में होती है अनोखी पूजा

Maha Shivratri 2025: राजस्थान के भीलवाड़ा के एक खास शिव मंदिर है, जहां आधी रात में पुरुषों के साथ महिलाएं भी भगवान शिव की पूजा करने आती हैं. यह मंदिर लगभग 10 साल पुराना है. 

Maha Shivratri 2025

Maha Shivratri 2025: आने वाली 26 फरवरी को महाशिवरात्रि त्योहार बड़े धूमधाम से पूरे देश में मनाया जाएगा. इसके चलते सभी  शिव मंदिरों में तैयारियां की जा रही हैं. इसी के चलते आज हम आपको राजस्थान के भीलवाड़ा के एक खास शिव मंदिर के बारे में बताने जा रहे है. 

यह मंदिर जिले के पंचमुखी मुक्तिधाम में स्थित गुप्तेश्वर महादेव मंदिर है, जिसमें भी महाशिवरात्रि की तैयारियां चल रही हैं. मुक्तिधाम में भगवान शिव के मंदिर तो बहुत होते हैं लेकिन यहां पूजा करने कम लोग आते हैं. 

भीलवाड़ा के गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में हजारों की संख्या में भक्त महाशिवरात्रि को पूजा करने आते हैं. इस मंदिर की सबसे खास बात यह है कि यहां दिन में नहीं बल्कि रात में लोग माहदेव के दर्शन करने आते हैं. आधी रात में पुरुषों के साथ महिलाएं भी भगवान शिव की पूजा करने आती हैं. 

 
इस मंदिर में बीते कई सालों से एक मान्यता चली आ रही है. कहते हैं कि इस मंदिर में जब शिवलिंग की स्थापना की गई थी तो वह रात्रि के समय गुप्त रूप से गई थी तभी से इस मंदिर में रात के समय महाशिवरात्रि पर पूजा की जाती है. लोगों में इस मंदिर को लेकर काफी आस्था और श्रद्धा है. यहां भीलवाड़ा के साथ आसपास के गांव के लोग भी यहां महाशिवरात्रि पर पूजा करने आते हैं. 

यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि यह मंदिर लगभग 10 साल पुराना है.  उन्होंने बताया कि मंदिर में शिवलिंग की स्थापना आधी रात में गुप्त तरीके से की गई थी तभी से इस मंदिर को गुप्तेश्वर महादेव मंदिर का नाम दिया गया था. इसी के चलते यहां पर महाशिवरात्रि पर रात को पूजा होती है. 

महाशिवरात्रि के पर्व पर यहां पंचामृत अभिषेक किया जाता है. कहते हैं कि मंदिर में दर्शन करने और पुष्प चढ़ाने से हर मनोकामना पूरी होती है. इसके अलावा भगवान शिव की पूजा करने कालसर्प दोष हट जाता है. 

Trending news