Nagaur News: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी के विरोध में मकराना में आज शनिवार को कांग्रेसियों द्वारा प्रदर्शन किया गया.
Trending Photos
Nagaur News: आपको बता दे कि गति दिवस कांग्रेस के विधायक स्पीकर की डायस की तरफ बढ़ने लगे. जिस पर स्पीकर ने कार्यवाही करते हुए कांग्रेस के 6 विधायकों बजट सत्र से निलंबित कर दिया था. जिसके बाद विधायकों ने विरोध शुरू कर दिया और शुक्रवार रात्रि को विधानसभा में ही रात्रि गुजारी.
इस दौरान विधायकों ने विधानसभा में रामधुनी का आयोजन भी किया. विधायकों को निलंबित करने के विरोध में शनिवार को कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप सिंह चौहान के नेतृत्व में कांग्रेसियों द्वारा विरोध प्रदर्शन कर मंत्री अविनाश गहलोत को पुतला फूंका गया. दोपहर करीब 12:30 बजे कांग्रेस कार्यकर्ता चमनपुरा में कांग्रेस कार्यालय पर जमा हुए. जिसके बाद सभी राज्य सरकार, स्पीकर सहित भाजपा विरोधी नारे लगाते हुए मकराना के बायपास तिराहे पहुंचे.
जहां सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत का पुतला फूंका गया. दिलीप सिंह चौहान ने कहा कि इस प्रकार से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ टिप्पणी कर सरकार के मंत्री ने जाता दिया हैं कि सरकार व उनके मंत्रियों के मन में दूसरे दलों के महापुरुषों के खिलाफ कितनी कुंठा भारी है.
इंदिरा गांधी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री होने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय नेत्री थी. पाकिस्तान के दो टुकड़े करने वाली पूर्व प्रधानमंत्री का अपमान हिंदुस्तान नहीं सहेगा. इस दौरान असलम चौधरी, मोहम्मद आमिर गैसावत, अनवर गहलोत, यूथ कांग्रेस के सराफत खत्री ने भी संबंधित किया. इधर धरने पर बैठे निलंबित विधायक संजय कुमार जाटव और जाकिर हुसैन गैसावत की तबीयत बिगड़ गई.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!