Viral Video: राजस्थान की एक बींदणी का ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसका दिमाग देखकर अच्छे-अच्छों का सिर चकरा जाएगा. वहीं वीडियो देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
Trending Photos
Viral Video: आजकल हर कोई सोशल मीडिया पर वायरल हो जाना चाहता है. इंटरनेट पर वायरल होने के लिए कोई अपने हुनर का इस्तेमाल करता है. कोई डांस के जरिये वायरल होते है तो कोई ज्ञान के जरिये वायरल होना चाहता है. इंटरनेट पर रातों-रात किस्मत चमकाने के लिए कुछ लोग तो दिन-रात जागते हैं.
आज आपको राजस्थान की एक बींदणी का ऐसा वीडियो दिखा रहे हैं, जिसका दिमाग देखकर अच्छे-अच्छों का सिर चकरा गया. मतलब पनीर टिक्का बनाने का ऐसा तरीका आज तक आपने न तो देखा होगा और न ही सुना होगा. पति की फरमाइश पर राजस्थान की इस बींदणी ने जिस तरीके से पनीर टिक्का बनाया है, आपको खूब हंसी आएगी.
दरअसल, आज के वायरल वीडियो में आपको राजस्थान की बींदणी का मजेदार कारनामा दिखाएंगे, जिसे देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक राजस्थानी का पति मार्केट से आता है औप साथ में पनीर लाता है. वह अपनी वाइफ से मार्केट जैसा पनीर टिक्का बनाने को कहता है. पत्नी हां तो कर देती है, लेकिन उसे समझ नहीं आता.
वह किचिन में जाती है और फिर वह थोड़ी देर में प्लेट में पनीर टिक्का लेकर पति के पास आती है. पनीर टिक्का को देख पति के होश उड़ जाते हैं. बींदणी ने पनीर में सॉस का टीका लगाकर परोसा होता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देख लोग जोर-जोर से हंस रहे हैं, लोटपोट हुए जा रहे हैं.
ये भी पढ़े: Jaipur Horror Place: कभी लटकती दिखती है लाश...कभी लोग हो जाते हैं गायब, बेहद फेमस है जयपुर का ये भूतिया किला
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan Newsहर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!