Trending Photos
Alwar News: कहने को तो राज्य सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भरकस प्रयास करने ने लगी हुई है. लेकिन खैरथल तिजारा जिले के तिजारा में इन दिनों महाविद्यालय शिक्षकों की कमी की मार झेल रहा है. करीब 900 बच्चे इस महा विद्यालय में अध्ययन करने के लिए पहुंचने है, जिसमें करीब 450 लड़कियां है... तो वही 450 ही लड़के है.
सभी अपने उज्वल भविष्य के लिए कॉलेज आते तो जरूर है, लेकिन उन्हें वहा जब कोई शिक्षक नहीं मिलता तो वो निराश होकर चले जाते है. वहीं इस महा विद्यालय में जितना स्टाफ लगाया हुआ है, वो भी अपनी मर्जी के मालिक है. निर्धारित समय के बाद भी शिक्षकों की आंखे नहीं खुलती और जब आंख खुलती है उस समय महा विद्यालय में लगी घड़ी काफी ऊपर चली जाती है.
खाली पड़ी कुर्सी को देखकर स्टूडेंट महा विद्यालय के प्रांगण में घूमते हुए अपने टीचर का इंतजार करते नजर आते है. वहीं इस मामले को लेकर महा विद्यालय के प्रिंसिपल रविकांत शर्मा से बात की तो उन्होंने भी इस विषय को चिंताजनक बताते हुए कहा कि अध्यापकों को पहली बार देरी हुई है.
लेकिन फिर भी वो अध्यापकों का पक्ष नहीं लेते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस देंगे, जिससे सभी अध्यापक समय पर आ सकें. वहीं शर्मा ने बताया कि महा विद्यालय अध्यापकों की कमी की मार झेल रहा है. इस महा विद्यालय में सिर्फ एक प्रिंसिपल और दो अध्यापक ही सरकार की तरफ से लगाए हुए हैं. बाकी 5 अध्यापक बाहर से हायर किए हैं, जो अपनी सेवाएं देते है. वहीं 3 अध्यापक ऐसे है जिनकी पोस्टिंग तो तिजारा में है, लेकिन उन्हें डेप्युटेशन पर जिले से बाहर लगाया हुआ है.