Sikar News: सीकर शहर के नजदीकी नानी भीड़ में आज सुबह नवजात बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. नानी भीड़ के नजदीक स्थित गवारिया बस्ती के लोग आज सुबह जब भीड़ की तरफ गए, तो उन्होंने नवजात बच्चे का शव देखा.
Trending Photos
Sikar News: सीकर शहर के नजदीकी नानी भीड़ में आज सुबह नवजात बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. नानी भीड़ के नजदीक स्थित गवारिया बस्ती के लोग आज सुबह जब भीड़ की तरफ गए, तो उन्होंने नवजात बच्चे का शव देखा. शव को कुत्ते नोच रहे थे.
लोगों ने कुत्तों को भगाकर पुलिस को इसकी सूचना दी. लेकिन करीब 3 घंटे बाद तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिससे लोगों में आक्रोश भी सामने आया. करीब 3 घंटे बाद पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने नवजात के शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की.
शहर के वार्ड नंबर 18 के पार्षद प्रतिनिधि रवि सैनी ने बताया कि आज सुबह नई भीड़ के नजदीक स्थित गवारिया बस्ती के बच्चे भीड़ की तरफ आए थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि कुत्तों का झुंड एक नवजात बच्चे के शव को नोच रहा था, जिस पर बच्चों ने कुत्तों को वहां से भगाया और अपने परिजनों को एक नवजात का शव पड़े होने की सूचना दी.
इसके बाद स्थानीय लोग और पार्षद मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि नवजात बच्चे का एक पैर व एक हाथ तो कुत्तों ने नोच कर शव से अलग कर दिया था, जबकि सिर का भी कुछ हिस्सा कुत्तों ने नौंच दिया. जहां पर नवजात का साहू पड़ा था वहीं नजदीक एक गड्ढा भी खुदा हुआ था, जिससे अंदेशा लगाया जा सकता है कि किसी ने नवजात के शव को गड्ढा खोदकर गाड़ा था.
प्रथम दृश्य नवजात बच्ची का है. आपको बता दे की नजदीकी शहर का सबसे बड़ा अस्पताल भी है. ऐसे में जनाना अस्पताल से ही किसी परिजनों के भीड़ में नवजात को गाड़ने की संभावना है. वहीं स्थानीय लोगों ने भीड़ में नवजात का शव पड़े होने की सूचना जब पुलिस को दी, तो करीब 3 घंटे तक पुलिस भी मौके पर नहीं पहुंची. जिसके चलते लोगों में आक्रोश भी देखा गया. करीब 3 घंटे बाद शहर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात के शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की.