Alwar News: पटना जा रही प्याज की 8.30 लाख रुपये की खेप को ट्रक चालक ने किया चट, पुलिस ने आरोपी को दबोचाकर बैंक अकाउंट किया होल्ड
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2541384

Alwar News: पटना जा रही प्याज की 8.30 लाख रुपये की खेप को ट्रक चालक ने किया चट, पुलिस ने आरोपी को दबोचाकर बैंक अकाउंट किया होल्ड

अलवर की प्याज मंडी में एक व्यापारी के साथ बड़ी हेराफेरी की वारदात हुई। अलवर से पटना भेजी गई 8.30 लाख रुपये की प्याज को ट्रक चालक ने खुर्दबुर्द कर दिया। इस मामले में एनईबी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नूह मेवात के गडूरी निवासी तस्लीम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खाते में चार

Alwar News: पटना जा रही प्याज की 8.30 लाख रुपये की खेप को ट्रक चालक ने किया चट, पुलिस ने आरोपी को दबोचाकर बैंक अकाउंट किया होल्ड
Alwar News: अलवर की प्याज मंडी में एक व्यापारी के साथ बड़ी हेराफेरी की वारदात हुई। अलवर से पटना भेजी गई 8.30 लाख रुपये की प्याज को ट्रक चालक ने खुर्दबुर्द कर दिया। इस मामले में एनईबी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नूह मेवात के गडूरी निवासी तस्लीम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खाते में चार लाख रुपये को होल्ड भी कराया है।
 
अलवर शहर के NEB थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्याज मंडी में प्याज को खुर्दबुर्द करने के मामले मे आरोपी को किया गिरफ्तार. थाना प्रभारी दिनेश चंद्र बताया ने बताया कि परिवादी 14/11/24/ को समी खां निवासी लूहर वाड़ी ने थाने पर उपस्थित होकर मामला दर्ज कराया कि उसने आरोपी तस्लीम ख़ान पुत्र मुस्ताक निवासी नूंह मेवात गडुरी को पटना के लिए प्याज का ट्रक लेकर रवाना किया था और उसने गाजीपुर में ही ट्रक को खुर्द बुद् कर दिया. 

ये भी पढ़ें- 

Jodhpur News: चाकू की नोक पर लूट का असफल प्रयास, भोजासर पुलिस ने आरोपियों को दबोचकर कार्रवाई की
 
 
वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो गया. इस प्रकरण में पुलिस ने मामला दर्ज किया और कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गडुरी से गिरफ्तार किया है. इसने करीब 8.50 लाख रुपए की प्याज की हेरा फेरी की थी. पुलिस ने इसके कब्जे से ट्रक भी बरामद कर लिया है. और इसके खाते से 4 लाख रु होल्ड करवाए हैं. अब पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें- 

Jaipur News: NALSA योजना के तहत बच्चों को कानूनी सहायता देने के लिए जागरुकता अभियान शुरू, जानें इसके उद्देश्य
 
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news