Jodhpur News: चाकू की नोक पर लूट का असफल प्रयास, भोजासर पुलिस ने आरोपियों को दबोचकर कार्रवाई की
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2541355

Jodhpur News: चाकू की नोक पर लूट का असफल प्रयास, भोजासर पुलिस ने आरोपियों को दबोचकर कार्रवाई की

फलोदी जिले के आऊ कस्बे में एक खाद बीज विक्रेता के साथ चाकू की नोक पर लूट का असफल प्रयास और मारपीट के मामले में भोजासर पुलिस ने तत्परता से आरोपियों को दबोचकर उनके खिलाफ कार्रवाई की है.

Jodhpur News: चाकू की नोक पर लूट का असफल प्रयास, भोजासर पुलिस ने आरोपियों को दबोचकर कार्रवाई की
Jodhpur News: फलोदी जिले के आऊ कस्बे में एक खाद बीज विक्रेता के साथ चाकू की नोक पर लूट का असफल प्रयास और मारपीट के मामले में भोजासर पुलिस ने तत्परता से आरोपियों को दबोचकर उनके खिलाफ कार्रवाई की है. इस कार्रवाई से जिले में भोजासर थानाधिकारी दलपत चौधरी और पुलिस टीम की सराहना हो रही है.
 
आरोपियों को भोजासर पुलिस द्वारा दबोचकर कार्रवाई किए जाने से जिले में पुलिस की हो रही सराहना
फलोदी जिले के आऊ कस्बे में एक खाद बीज विक्रेता को उसकी दुकान में घुसकर चाकू की नोक पर लूट का असफल प्रयास व उसके साथ मारपीट के मामले में भोजासर पुलिस द्वारा तत्परता से आरोपियों को दबोचकर उनके खिलाफ कार्रवाई से जिले में भोजासर थानाधिकारी दलपत चौधरी मय जाब्ता पुलिस टीम की सराहना हो रही है.
 
ऐसे ही पुलिस की अपराधियों में खौफ का माहौल व्याप्त करने के क्रम में सराहनीय कदम को लेकर जिले के खाद बीज विक्रेता संघ फलोदी के अध्यक्ष राहुल चौधरी के नेतृत्व में संघ के सदस्यों ने भोजासर पुलिस थाना पहुंचकर थानाधिकारी दलपत चौधरी व उनकी पूरी पुलिस टीम का माला पहनकर सम्मान किया. इस दौरान भोजासर थाना एसएचओ दलपत चौधरी ने मीडिया को बताया कि अपराधियों को पकड़कर उनपर नकेल कसना पुलिस का मुख्य कार्य होता है ऐसे में सम्मान किया इससे हमारा मनोबल जरूर बढ़ेगा लेकिन ये तो पुलिस का अपना कर्तव्य है जिसे हर हाल में पूरा कर आमजन की सुरक्षा में तत्पर रहना पड़ता है.
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news