Alwar: संस्कृत महाविद्यालय में छात्रों ने मांगों को लेकर प्रिंसिपल को दिया ज्ञापन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1448686

Alwar: संस्कृत महाविद्यालय में छात्रों ने मांगों को लेकर प्रिंसिपल को दिया ज्ञापन

Alwar News: अलवर घोड़ा फेर चौराहे स्थित संस्कृत महाविद्यालय में छात्रों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कॉलेज प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंपा. छात्रसंघ अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बताया कि कॉलेज में पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राओं ने कॉलेज में हो रही विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया था.

Alwar: संस्कृत महाविद्यालय में छात्रों ने मांगों को लेकर प्रिंसिपल को दिया ज्ञापन

Alwar: अलवर घोड़ा फेर चौराहे स्थित संस्कृत महाविद्यालय में छात्रों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कॉलेज प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंपा. छात्रसंघ अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बताया कि काफी दिनों से कॉलेज में पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राओं ने कॉलेज में हो रही विभिन्न समस्याओं को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष देवेंद्र यादव को अवगत कराया था, उसके बाद आज शनिवार को छात्रसंघ अध्यक्ष देवेंद्र यादव के नेतृत्व में अन्य छात्र छात्राओं ने प्रिंसिपल को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.

यह भी पढ़ें - Chomu: सामोद में वीर हनुमान मंदिर का रोप-वे बंद होने से लोगों को हो रही परेशानी

छात्रसंघ अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने ज्ञापन में बताया कि कॉलेज परिसर में मौजूद ग्राउंड की सफाई होनी चाहिए, क्योंकि कॉलेज ग्राउंड में सफाई नहीं होने से यहां काफी गंदगी हो रही है, जिससे यहां मच्छर पनप रहे हैं. इसके अलावा कॉलेज में पीने के पानी के लिए आरओ का पानी नहीं है, इसलिए आरओ की मशीन लगनी चाहिए.

कॉलेज के शौचालय गंदे पड़े हैं, उनकी नियमित साफ-सफाई होनी चाहिए, इसके अलावा छात्र-छात्राओं को स्पोर्ट्स का सामान उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. उन्होंने बताया की कॉलेज में लाइब्रेरी की सुविधा नहीं है और कॉलेज परिसर में एक कमरा निर्माण के चलते आज तक अधूरा पड़ा हुआ है, इसलिए उस कमरे का पूरा निर्माण कार्य करवाया जाए.

इस मामले को लेकर जब कॉलेज प्रिंसिपल से बात की तो उन्होंने बताया कि कॉलेज परिसर में साफ-सफाई और कटीली झाड़ियां खड़ी हुई हैं, उनको हटाने के लिए नगर परिषद को पत्र लिखा गया है और स्थानीय पार्षद को भी अवगत कराया गया है. जल्द ही महाविद्यालय में सफाई करवाई जाएगी, इसके अलावा कॉलेज काफी पुराना है और उसकी मरम्मत के लिए बजट मांगा गया है. उसके लिए आगे के लिए पत्र लिखा है जैसे ही बजट प्राप्त हो जायेगा उसके बाद कॉलेज में विभिन्न समस्या दूर कर दी जाएगी.

Trending news