अलवर के इस गांव में वेश्यावृत्ति से ग्रामीण हो रहे परेशान, बातों में फंसा कर लूट लेती है महिलाएं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1828015

अलवर के इस गांव में वेश्यावृत्ति से ग्रामीण हो रहे परेशान, बातों में फंसा कर लूट लेती है महिलाएं

अलवर जिले के थानागाजी लाहा का बास में हो रही वेश्यावृति से परेशान ग्रामीण आज मिनी सचिवालय पहुंचे और जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर वेश्यावृति के धंधे को बंद करवाने की मांग की गई.

अलवर के इस गांव में वेश्यावृत्ति से ग्रामीण हो रहे परेशान, बातों में फंसा कर लूट लेती है महिलाएं

Alwar News : अलवर जिले के थानागाजी लाहा का बास में हो रही वेश्यावृति से परेशान ग्रामीण आज मिनी सचिवालय पहुंचे और जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर वेश्यावृति के धंधे को बंद करवाने की मांग की गई. ग्रामीणों का आरोप है कि जब संबंधित थानेदार से कार्रवाई की कहते हैं तो कहते हैं कि आप गांव छोड़कर चले जाओ या रास्ता बदल लो हम उनसे कुछ नहीं कह सकते. इस नट बस्ती के कारण गांव की महिलाओं और बच्चों पर भी विपरीत असर पड़ रहा है.

गांव के गिर्राज गुर्जर ने बताया कि लाह़ा का बास में हो रही वेश्यावृत्ति से आसपास के ग्रामीण काफी परेशान है. ऐसे में ग्रामीणों की महिलाएं और बालिकाओं को उस रास्ते से निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि 2 माह पहले भी अलवर एसपी वा कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया था. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. ग्रामीण विगत 3 साल से इस समस्या से परेशान हैं. नट बस्ती के दो युवा बाहर से लड़की लाकर यहां वेश्यावृत्ति का धंधा कराते हैं. उन्होंने बताया कि जब गांव में कोई रिश्तेदार आते हैं तो वह वेश्यावृत्ति करने वाली महिला उनको झाला देकर बुलाती है और उनसे पैसे ऐंठ लेती है. जब उनसे इस तरह का काम नहीं करने के लिए मना करते हैं तो वह मारपीट करने को उतारू हो जाती है. लगातार शिकायत देने के बाद भी पुलिस ने आज तक वहां कोई रेड नहीं डाली . पुलिस उल्टे यह कहती है कि तुम्हे एससी-एसटी के मुकदमे में फंसा दिया जाएगा. ऐसे में आसपास के ग्रामीण काफी परेशान है.

उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे पा रहे हैं. काफी बार ग्रामीण एकत्रित होकर स्थानीय जनप्रतिनिधि के पास भी होकर आए. लेकिन आज तक गांव में होने वाले वेश्यावृत्ति के धंधे को बंद नहीं किया गया. उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह को बताया कि जिस जगह वेश्यावृत्ति हो रही है. उस जगह पुलिस द्वारा लगातार गश्त व्यवस्था बढ़ानी चाहिए या फिर होने वाले वेश्यावृत्ति के धंधे को पुलिस को बंद करवाना चाहिए. गांव के मादाराम ने बताया कि उनकी आईडी देखनी चाहिए जो लोकल है. उसे वहा रहने दिया जाए और बाहर के जो लोग हैं उन्हें यहां से भेजा जाए. गांव के ही मनोज कुमार ने बताया कि बच्चियों को काफी परेशानी हो रही है. कुछ बच्चियों तो स्कूल नहीं जा पाती और हालात यह है की महिलाओं को भी निकलने में परेशानी होती है. उन्होंने चेतावनी दी कि हम किसी भी स्थिति में यहां वेश्यावृत्ति का धंधा नहीं होने देंगे और ना ही बाहरी लोगों को रहने देंगे.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा बताई गई समस्या पर ध्यान देते हुए क्षेत्र में पुलिस गश्त और जिस तरीके से वेश्यावृत्ति का धंधा हो रहा है. उस पर भी जल्द ही अंकुश लगाया जाएगा. जब उनसे पूछा गया कि संबंधित थानेदार यह कहता है कि गांव छोड़कर चले जाओ इस पर एडिशनल एसपी ने बताया कि मेरे संज्ञान में यह बात सामने आई है और इस मामले की जांच करा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

गहलोत सरकार के वो 7 फैसले जो सत्ता में दोबारा उन्हें लाकर बदल सकते हैं चुनावी समीकरण

विटामिन P से होगा कैंसर के सेल्स का विकास बंद, इन चीजों को करें डाइट में शामिल

Trending news