जयपुर के रण में कहां है आधी आबादी! किशनपोल में सबसे कम तो झोटवाड़ा में ज्यादा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1957478

जयपुर के रण में कहां है आधी आबादी! किशनपोल में सबसे कम तो झोटवाड़ा में ज्यादा

Jaipur: जयपुर में जयपुर की ग्रामीण और शहरी  को मिलाकर कुल 19 विधानसभा है, जिसमें महिलाओं की संख्या किशनपोल में सबसे कम है तो झोटवाड़ा में सबसे ज्यादा. जिसके कारण यह देखना दिलचस्प हो देश की आधी आबादी कही जाने वाली यह महिलाएं अपने वोट को प्रयोग किसे जिताने में करती है. 

Rajasthan politics

Jaipur: जयपुर की किशनपोल विधानसभा एक ऐसी सीट है, जहां राजस्थान के सबसे कम वोटर्स है. साथ ही जयपुर की सभी सीटों में महिला वोटर्स भी सबसे कम यही है.पर जयपुर की झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा महिला वोटर्स है. जिसके कारण चुनाव में इनकी एमियत बढ़ जाती है.

लोकतंत्र के पर्व में महिला मजबूत-

त्योहारों के बीच लोकतंत्र का पर्व सभी के लिए खास होगा. 25 नवंबर बस कुछ दिनों के बाद आने ही वाला है,जब हमें अपने वोट का अधिकार मिलेगा. जयपुर की जंग में सभी विधानसभा सीटों में जमकर प्रचार हो रहा है,लेकिन इस बीच आपको महिलाओं की ताकत  भी जाननी जरूरी है. जयपुर की सभी सीटों में सबसे महिला मतदाता के रूप में सबसे ताकतवर झोटवाड़ा विधानसभा है,जहां सबसे ज्यादा महिला वोटर्स है.जबकि किशनपोल एक ऐसा विधानसभा क्षेत्र है,जहां सबसे कम महिला मतदाता है. इस विधान सभा सीट में पूरे राजस्थान में सबसे कम वोटर्स है. जिसे नीचे दी गई तालिका से इसे बेहतर तरीके से समझ सकते है.

किस विधानसभा में महिला मतदाता की कितनी ताकत-

विधानसभा  कुल वोटर्स  महिला मतदाता
झोटवाड़ा   428067      205673
विधाधर नगर  341649    163951
सिविल लाइंस   245434  118936
आदर्श नगर  268380     127164
मालवीय नगर   216873    105748
हवामहल 254373   120315
सांगानेर 350032  166920
किशनपोल  192641   91896

48 हजार से ज्यादा वोटर्स बढ़े-

जयपुर की ग्रामीण और शहरी कुल 19 विधानसभा क्षेत्रों में 1 महीने में 48 हजार से ज्यादा वोटर्स बढ़े है, जिसमें महिलाएं भी है. वैसे तो सभी को अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करना चाहिए. लेकिन महिलाएं लोकतंत्र को और मजबूत कर रही है.

यह भी पढ़ेंः 

Rajasthan Elections: चुनावी रण में पति-पत्नी आमने-सामने,वीरेंद्र और रीटा के बीच मुकाबला, क्या होंगे परिणाम?

Rajasthan के चुनावी रण में उतरे आरपीएससी के दो सदस्य, बीजेपी ने मांगा इस्तीफा

हमारा मुकाबला BJP से नहीं, ED, CBI और इनकम टैक्स से है, सीएम ने ये क्यों कहा? जानिए

Trending news