Rajasthan Crime: यह अनोखा मामला राजस्थान के बांसवाड़ा जिले का है, जिसका मास्टरमाइंड एक 18 साल का लड़का निकला, जो अश्लील वीडियो देने के बदले ऑनलाइन पेमेंट लेता था.
Trending Photos
Rajasthan Crime: भारत में साइबर क्राइम के मामले दिन रात बढ़ते जा रहे हैं. स्कैमर्स नए-नए आइडिया से लोगों से स्कैम को अंजाम देते हैं. ये स्कैमर्स ऐसे जाल में फसाते हैं कि आम इंसान को इसकी खबर ही नहीं लगती है कि वो ठगी के शिकार होने वाले हैं.
हर दिन बहुत सारे लोग ऑनलाइन ठगी के शिकार बन जाते हैं. वहीं, एक अनोखा मामला राजस्थान से आया है, जिसका मास्टरमाइंड एक 18 साल का लड़का निकला, जो अश्लील वीडियो देने के बदले ऑनलाइन पेमेंट लेता था. इस मामले में 8 युवकों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है.
राजस्थान पुलिस ने ठगी करने वाली एक गैंग का भंडाफोड़ किया. राजस्थान पुलिस ने शनिवार को बांसवाड़ा जिले के आदिवासी इलाके के 6 युवकों का गिरफ्तार किया. साथ ही उनसे लगभग 19.6 लाख रुपये नकदी और एक ट्रैक्टर जब्त किया.
इस मामले में पुलिस ने जिस गिरोह को गिरफ्तार किया है, उसका को नयन पाटीदार कहा जाता है, जिसका उम्र 18 साल है. नयन एक किसान का बेटा है, जो आदिवासी लोगों को प्रीमियम पोर्नोग्राफिक सामग्री देने के बदले ऑनलाइन पेमेंट लेता है. इससे कमाए हुए रुपयों से उसने अपने पिता को ट्रैक्टर खरीदकर दिया. इस मामले के सभी आरोपियों की उम्र 18 से 22 साल के बीच है, जो बांसवाड़ा के अलग-अलग गांव से हैं.
पुलिस ने इन लोगों से लाख रुपयों के साथ 10 मोबाइल फोन, 14 सिम कार्ड, 5 ATM कार्ड और एक चेकबुक बरामद की. पुलिस ने इस मामले को लेकर बताया कि नयन ने एक पोर्न वेबसाइट बनाई, जिसमें वीडियो देखने के लिए कुछ रुपयों की पमेंट लेता था, जिसके झांसे में लोग आ जाते और रुपये दे देते. इस मामले में पुलिस ने 10 जनवरी को नयन को गिरफ्तार किया, जिसने बाकी साथियों के नाम उगले.