Rajasthan Crime: भीलवाड़ा में दोस्त दोस्त की पत्नी के प्यार में पागल था. उसके साथ उसने अवैध संबंध बनाए. साथ ही दोनों फोन पर बात करत थे. इसके बाद पति को रास्ते से हटाने के लिए उसका मर्डर कर डाला.
Trending Photos
Rajasthan Crime: राजस्थान के भीलवाड़ा में एक दंग कर देने वाला मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने हमीरगढ़ इको पार्क में 10 दिन पहले खाई में लहुलुहान हालत में युवक का शव मिला था, जिसकी गुत्थी पुलिस से सुलझा ली है.
पुलिस ने बताया कि युवक की हत्या करके उसका शव खाई में फेंका गया था. इस वारदात के आरोप के एक शख्स को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के मृतक की पत्नी के साथ अवैध सबंध थे, जिसका शख्स को पता चल गया था. ऐसे में रास्ते हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी थी.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 8 जनवरी को इको पार्क में भैरूजी मंदिर के पास खाई में युवक का शव मिला. शव के सिर से खून बह रहा था और उसके शरीर पर चोंट के काफी निशान थे. पहली नजर ये हत्या का मामला लग रहा था.
जांच में मृतक की पहचान मुबई निवासी सिराज खान के रूप में हुई. सिराज भीलवाड़ा के हमीरगढ़ के पास एक फैक्ट्री में काम करता था. साथ ही यूपी का तनवीर भी आठ महीने से मजदूरी कर रहा था. दोनों स्वरूपगंज में किराए के एक मकान में रहते थे.
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में तनवीर ने बताया उसका मृतक सिराज की पत्नी से अवैध सबंध था, जिससे वह हर रोज फोन पर बात करता था. इसका पता सिराज को लग गया था, जिससे दोनों में लड़ाई हो गई. वहीं, अवैध सबंधों में रोड़ा बन रहे सिराज को हटाने के लिए तनवीर उसे पार्क लेकर गया. इसके बाद बीयर की बोतल से सिराज का सिर फोड़ दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. वहीं, पहचान ना हो सके इसलिए फेस पर पत्थर मार दिया और शव खाई में फेंक दिया. इसके बाद यूपी भाग गया.